अक्सर प्यार(Love) में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं तो जीने-मरने तक को तैयार रहते हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती है. कई लोग प्यार में मिले धोखे को पीछे छोड़कर आगे नया जीवन शुरू करते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो उस धोखे(Cheating Girlfriend) की वजह अपनी इहलीला(जिंदगी) समाप्त कर देते हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हो सकता है आप ये सोचने लगें कि क्या कोई प्रेमी ऐसा भी कर सकता है.
प्यार में मिला धोखा तो लगा ली फांसी
प्यार में अक्सर लोग साथ जीने और साथ मरने की कसमें खाते हैं, एक दूसरे से हजारों वादें करते हैं और फिर वादें पूरे नहीं होते या फिर कोई और वजह होती है तो दूर हो जाते हैं. यहीं दूरियां कभी-कभी किसी की जान ले लेती हैं, जैसा कानपुर में देखने को मिला. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले शिवम(Student Suicide) ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी, जान देने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा.
Image Courtesy: Google.com
हॉस्टल में किया सुसाइड
हॉस्टल में सुसाइड(Suicide In Hostel) की बात पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुसाइड नोट बरामद किया तो पता चला कि इस खुदकुशी की वजह प्रेम-प्रसंग है. जालौन के रहने वाले शिवम ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए प्रेमिका(Cheating Girlfriend) को जिम्मेदार ठहराया भी था और नहीं भी. हो सकता है ये पढ़कर आप चौंक जाएं कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन उसने कुछ ऐसा ही लिखा था.
Image Courtesy: Google.com
मेरी मौत के बाद उसे परेशान न किया जाए
सुसाइड नोट(Suicide Note) में लिखा था कि जब धोखा ही देना था प्यार किया क्यों, तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया. मतलब शिवम की खुदकुशी की वजह उसकी प्रेमिका(Cheating Girlfriend) रही. लेकिन उसने आगे सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत के बाद इसे परेशान न किया जाए. मतलब उसने अपनी प्रेमिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया भी और नहीं भी.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अब पुलिस(UP Police) सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद कर मामले की जांच में जुटी है. लेकिन ये पहला मामला नहीं है बल्कि प्यार में धोखे के बाद खुदकुशी के कई मामले सामने आते रहते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4