कोरोना(Corona) के बढ़ते खतरे के बीच बच्चों(Child Covid Vaccine) के लिए राहत की ख़बर सामने आई है. एक ओर कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) जहां दुनिया भर में तबाही मचा रहा है तो वहीं दूसरी ओर यह बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है. ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन का मांग काफी तेज हो गई है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute Of India) के सीईओ अदार पूनावाला ने अब बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
अदार पूनावाला ने बताया कब लॉन्च होगी वैक्सीन
अदार पूनावाला(Adar Poonawalla) ने बताया कि जल्द ही बच्चों के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म होने वाला है. 3 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए अगले छह महीने में कंपनी वैक्सीन लॉन्च(Vaccine For Children) करने वाली है. बता दें कि फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें सभी वयस्क हैं, लेकिन डराने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका में यह नया वैरिएंट कई बच्चों को भी अपनी चपेट में ले चुका है.
Vaccine for children aged 3 years and above will be launched in the next 6 months: Serum Institute of India's CEO Adar Poonawalla, at CII Partnership Summit#COVID19 pic.twitter.com/KdGZH8fwaU
— ANI (@ANI) December 14, 2021
12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जायकोव-डी वैक्सीन
बता दें कि इससे पहले 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की जायकोव-डी वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी मिल चुकी है, वहीं वयस्कों की बात करें तो तेजी से भारत में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. अब तक 133 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में ही करीब 67 लाख टीके लगाए गए हैं. इससे पहले ख़बर आई थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज की अनुमति मांगी थी, हालांकि इस पर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है.
Image Courtesy: Google.com
ब्रिटेन में बूस्टर डोज की तैयारी
उधर ओमिक्रॉन(Omicron) के बढ़ते खतरे की वजह से ब्रिटेन में बूस्टर डोज(Booster Dose) देने की तैयारी चल रही है. 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगेगा. बता दें कि ब्रिटेन में बीते दिनों ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है, जो चिंता की बात है.
ये भी पढ़ें: Glowing Mask: अब मास्क की चमक बताएगी आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं, जानें इस ‘Test Kit’ के बारे में
वहीं भारत की बात करें तो यहां दिल्ली में आज ही ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और राजस्थान से ओमिक्रॉन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4