विश्व का सुपरपावर अमेरिका (America) नहीं रहा अब दुनिया का सबसे अमीर देश. चीन (China) अमेरिका को पछाड़कर बन चुका है विश्व का सबसे अमीर देश. पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है और दुनिया भर में शीर्ष स्थान के लिए अमेरिका को पीछे छोड़ रहा है.
मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्से एंड कंपनी की शोध शाखा की एक नई रिपोर्ट से यह एक टेकअवे है जो विश्व आय के 60% से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले दस देशों की राष्ट्रीय बैलेंस शीट की जांच करता है. ज्यूरिख में मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट के एक पार्टनर जान मिशके ने खुशी जताते हुए एक साक्षात्कार में कहा, “हम अब पहले से कई ज्यादा अमीर हैं.”
देखें ये वीडियो: Controversy On Salman Khurshid Book
चीन की आर्थिक वृद्धि में हुई बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार, दुनिया भर में कुल संपत्ति 2000 में 156 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2020 में 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई. चीन इस वृद्धि के लगभग एक तिहाई हिस्से का जिम्मेदार है. 20 साल में दुनिया ने जितनी संपत्ति अर्जित की जिसमें करीब एक-तिहाई हिस्सा चीन का ही है. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शामिल होने से एक साल पहले, 2000 में इसकी संपत्ति केवल $7 ट्रिलियन से बढ़कर 120 ट्रिलियन डॉलर हो गई, जिससे इसकी आर्थिक वृद्धि तेज हो गई.
ये भी पढ़ें: अब रोजाना 4.8 घंटे फोन पर बिता रहे हैं भारतीय, क्या बढ़ रही है खतरे की घंटी
किस वजह से अमेरिका आया नीचे
यूएस की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. आपको बता दें कि यूएस की संपत्ति बीते 20 सालों दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है. वर्ष 2000 में अमेरिकी संपत्ति 90 खरब डॉलर थी. रिपोर्ट का कहना है कि यहां प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से अमेरिका की संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही. यही कारण है कि अमेरिका नंबर एक के पायदान से खिसक गया और यह पद अब चीन के नाम हो चुका है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4