Chinese Hacker Sun Jisu Su: सोमवार को दुनियाभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सर्वर करीब 6 घंटे तक ठप्प रहा था। सोमवार रात करीब 9 बजे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर पूरी दुनिया में डाउन हो गए। किसी को भी समझ नहीं आया आखिर हुआ। वैसे कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान में बताया गया कि तकनीकी कारणों के चलते ये समस्या सामने आई। लेकिन कहानी इसके उल्ट नज़र आ रही है।
We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.
— Facebook (@Facebook) October 4, 2021
पूरी दुनिया में मची थी खलबली:
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक 13 साल के चीनी लड़के (Chinese Hacker Sun Jisu Su) ने फेसबुक और उसके सहयोगी प्लेटफॉर्म्स को हैक किया है। बता दें सोशल मीडिया के इतिहास में इससे पहले इतनी देर तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप एक साथ ठप्प नहीं हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे हैकिंग से जोड़कर भी बताया जा रहा है। जिसमें एक 13 साल के चीनी लड़के सन जीसु का नाम सामने आ रहा है। लेकिन फेसबुक की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई है।
तकनीकी कारणों के चलते ये समस्या सामने आई: फेसबुक
रिपोर्ट में कहा गया कि ‘हैक की संभावना बहुत कम थी क्योंकि इतने बड़े डीएनएस को हैक करने के लिए बड़ी टीम या नवीन तकनीकों की जरुरत पड़ती है। एक 13 साल के चीनी लड़के द्वारा हैक करने बात बिल्कुल गलत है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक 13 साल के चीनी लड़के ने फेसबुक और उसके सहयोगी प्लेटफॉर्म्स को हैक किया है। इस 13 साल के लड़के का नाम ‘सन जीसु’ बताया जा रहा है। अब इस लड़के भी फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। हर कोई हैरान है कि मासूम सा दिखने वाला ये चीनी लड़का क्या इतने विशाल नेटवर्क को हैक कर सकता है।
ट्विटर आ गई ट्वीट की बाढ़:
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के सर्वर डाउन के बाद सबसे ज्यादा फायदा ट्विटर को हुआ था। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स का ट्रैफिक ट्विटर पर डायवर्ट हो गया था। 6 घंटे में इस मामले को लेकर करीब 10 से भी ज्यादा ट्वीट दुनिया भर से किए गए। कई यूजर्स ने अपनी परेशानी को लेकर ट्वीट किए तो कई यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का जमकर मजाक बनाया। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स के ठप्प होने के कुछ ही देर में ट्विटर पर ये मामला एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा।
ये भी पढ़ें: फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर पूरी दुनिया में डाउन, यूजर्स हुए परेशान
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4