CIPET Jaipur: गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को कई बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET Jaipur) का उद्घाटन किया। इसके अलावा चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखी। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी उनमें बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा शामिल है। इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सहित पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे सिंधिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी:
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ”2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी, इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज काम करना शुरू कर चुके हैं। आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की शुरुआत हुई है। इसके साथ पीएम मोदी ने राजस्थान के सांसदों को भी इसको लेकर बधाई दी। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ”जब मैंने गुजरात के सीएम के रूप में शपथ ली थी। तब हमारे सामने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई कठिनाई सामने थी।”
पहले देश का हेल्थ सिस्टम कई हिस्सों में बंटा हुआ था: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि ”मुख्यमंत्री के रूप में देश के हेल्थ सेक्टर में जो कमियां मुझे महसूस होती थी, उसे पिछले 6-7 से काफी सुधारने का प्रयास किया है। हमारे यहां एक सबसे बड़ी समस्या यह थी कि ”देश का हेल्थ सिस्टम बहुत अधिक टुकड़ों में बंटा था। अलग-अलग राज्यों के मेडिकल सिस्टम में राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ाव का आभाव था। गरीब परिवार जब एक राज्य से दूसरे राज्य जाते थे तो दूसरे राज्य में उनको मेडिकल सुविधा में काफी परेशानी होती थी। इन कमियों को दूर करना बेहद जरुरी था। इसके लिए आयुष्मान भारत और अब डिजिटल आयुष्मान भारत योजना से लोगों का देश के हर कोने में मुफ्त इलाज होता है।
मेडिकल में राजस्थान को मिला लाभ:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-100 साल की सबसे बड़ी महामारी ने दुनिया के हेल्थ सेक्टर के सामने अनेक चुनौतियां खड़ी कर दी। हर देश अपने-अपने तरीके से इस संकट से निपटने में जुटा है, भारत ने इस आपदा में आत्मनिर्भरता, अपने सामर्थ्य में बढ़ोतरी का संकल्प लिया है। आज पहले से अधिक नौजवान डॉक्टर बन रहे है। राजस्थान भी मेडिकल के क्षेत्र में काफी तरक्की कर रहा है। अब देश के ज्यादातर जिलों में एक मेडिकल कॉलेज या फिर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा देने वाला संस्थान जरूर है। पीएम मोदी के साथ इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जुड़ें।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4