कैबिनेट विस्तार (Cabinet Reshuffle In Rajasthan) को लेकर चल रही चर्चा के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कैबिनेट में फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया तो वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों को केन्द्र से कम करने की मांग की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी. इससे जुड़ी सारी जानकारी अजय माकन के पास है, हम प्रदेश में गुड गर्वनेंस चाहते हैं. प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है.
Delhi | The party high command will decide on the cabinet reshuffle in Rajasthan. Ajay Maken has all the information on it. We want good governance to continue in the State: Chief Minister Ashok Gehlot pic.twitter.com/d1cvZUJHkl
— ANI (@ANI) November 11, 2021
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग
वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने केन्द्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की मांग की है, ताकि प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सके. केन्द्र को राज्यों का सपोर्ट करना चाहिए.
पार्टी का झंडा उठाने वालों को मिले सम्मान
बता दें कि इससे पहले सचिन पायलट ने दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बुधवार को मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा था कि जिन्होंने समर्पित भाव से भाजपा की सरकार को हराने का काम किया है, उन्हें लगना चाहिए कि सरकार में हमारी भागीदारी है. राजस्थान में चुनाव में 22-23 महीने बचे हैं, ऐसे में हमारी मांग है कि जो पार्टी का झंडा उठाकर संघर्ष करते हैं उनका मान-सम्मान होना चाहिए.
आज दिल्ली में एआईसीसी के संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल जी से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की। pic.twitter.com/zNOMTxwWO1
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2021
ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर चला गहलोत-पायलट की जोड़ी का जादू!, उपचुनाव में मारी कांग्रेस ने बाजी
यह है कैबिनेट विस्तार का गणित
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने संकेत दिया है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Reshuffle In Rajasthan) कभी भी हो सकता है. राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिलहाल राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत 21 मंत्री हैं. जहां तक कैबिनेट विस्तार की बात है तो राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिसके मुताबिक प्रदेश में 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मतलब गहलोत सरकार में नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4