गांधीनगर: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने एक नई पहल के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अविलंब और पारदर्शिता के साथ सीधी वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रणाली शुरू की है। जन स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की विशिष्ट पहल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अब सिंगल नोडल एजेंसी (Single Nodal Agency) के जरिए जल्द और आसानी से सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी वित्तीय सहायता।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भारत सरकार राज्य को इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज, आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन तथा 15वें वित्त आयोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के तहत वार्षिक लगभग 4,000 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करती है।
As a new initiative,Chief Minister Shri Bhupendra Patel launched the system of providing direct financial assistance with immediate and transparency to the beneficiaries of various schemes of the Government of India under the National Health Mission (NHM) #GandhiNagar #GOGConnect pic.twitter.com/SvzKtHlbl3
— Gujarat Information (@InfoGujarat) February 10, 2022
गुजरात सरकार ने की स्टेट नोडल एजेंसी के इलेक्ट्रॉनिक फंड फ्लो एप्लीकेशन-2 की शुरुआत:
राष्ट्रीय बालिका सुरक्षा योजना, टीबी रोग नियंत्रण एवं उपचार की दवाएं तथा अंधेपन एवं दृष्टि दोष निवारण जैसी विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं का भी इसमें समावेश होता है। ऐसी विभिन्न बुनियादी स्वास्थ्य योजनाओं की सहायता का लाभ नागरिकों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए स्टेट नोडल एजेंसी (S. N. A.) के इलेक्ट्रॉनिक फंड फ्लो एप्लीकेशन-2 (Electronic Fund Flow Application) की शुरुआत गुजरात सरकार ने की है। यह पूरे देश में पहली बार अपनाया गया मॉडल है। इसके परिणामस्वरूप अब योजनागत लाभ एवं सहायता की राशि एक क्लिक पर सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। आम तौर पर लाभार्थी को जो सहायता मौजूदा समय में लगभग चार-पांच सप्ताह में मिलती है, वह इस नई प्रणाली के चलते अब एक सप्ताह में ही मिल जाएगी। इस नवीनतम मॉडल-2 को लॉन्च करने वाला गुजरात देशभर में इकलौता राज्य है।
यहां पढ़ें: मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने लॉन्च की गुजरात की नई IT/ITeS नीति, जानिए इसकी विशेषताएं
Electronic Fund Flow Application launched
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अब S. N. A. के जरिए आसानी से सीधे बैंक खाते में मिलेगी वित्तीय सहायता:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न बुनियादी स्वास्थ्य योजनागत सहायता नागरिकों को आसानी से मिल सके उसके लिए राज्य द्वारा इस फंड का समुचित आयोजन कर बजट के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है। जिसके अनुसार आवंटित की जाने वाली रकम को राज्य सरकार द्वारा अब तक अलग-अलग संस्थानों को उनके अलग-अलग बैंक खातों में भेजा जाता था। इसके परिणामस्वरूप विभागीय, जिला और तहसील स्तर तक अनुदान-सहायता के आवंटन में भी विलंब के कारण लाभार्थी को मिलने वाली सहायता या लाभ को पहुंचाने में काफी समय लग जाता था। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल के दिशा निर्देश में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं (C. S. S) के अंतर्गत मिलने वाले फंड के लिए आवंटन और देखरेख के कार्य के उद्देश्य से सिंगल नोडल एजेंसी (S. N. A.) के तौर पर स्टेट हेल्थ सोसायटी-गांधीनगर को नियुक्त कर इस इलेक्ट्रॉनिक फंड फ्लो एप्लीकेशन मॉडल-2 की शुरुआत की है।
देशभर में एकमात्र गुजरात द्वारा शुरू किए गए इस मॉडल के कारण;
देशभर में एकमात्र गुजरात द्वारा शुरू किए गए इस मॉडल के कारण सभी वित्तीय लेनदेनों की प्रक्रिया सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल पर स्वचालित रूप से संपन्न हो जाएगी। इतना ही नहीं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता की रीयल टाइम मॉनिटरिंग भी होगी। राज्य के जरूरतमंद नागरिकों को मिलने पात्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लाभ अविलंब और सीधे उनके बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए मिलने और पारदर्शिता बढ़ने से ‘गुड गवर्नेंस इन हेल्थ सेक्टर’ की संकल्पना साकार होगी।
देखें यह वीडियो: PM Modi address in Rajya Sabha
अधिक रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहें OTT India के साथ रग रग में हिंदुस्तान।