सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज (CM Yogi Targets Akhilesh) कसा है. अलग-अलग मुद्दों पर लगातार ट्वीट कर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा है कि बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा.
इटावा पहुंचे सीएम योगी ने कसा तंज
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गृह जिले इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि याद कीजिए कोरोना संकट (Corona Crisis) के दौरान भी मैं दो-दो बार आपके जिले में व्यवस्था देखने आया था. हमारे सांसद, विधायक, डीएम-एसपी और कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ वर्कर्स के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी से जनता जनार्दन की सेवा में जुटे रहे, लेकिन दूसरे दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे.
जनपद इटावा में केंद्रीय कारागार एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास… https://t.co/9N8TiBpvf9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2021
बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा
जो संकट में घर में दुबक जाए, चुनाव के वक्त भी उन्हें घर में ही दुबका देना है, जो संकट में खड़े नहीं हो सकते, दुख में सहभागी नहीं हो सकते. वक्त आने पर उन्हें भी उसी भाषा में जवाब देने की जरूरत है. जैसे वो लोग संकट के समय घर तक ट्विटर तक सीमित थे, उनसे कहना बबुआ ये ट्विटर (Twitter) ही वोट भी दे देगा. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इटावा में केन्द्रीय कारागार और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे.
इटावा के जिस गाँव में मुख्यमंत्री जी ने महामारी में ‘दिखावटी कोविड पर्यटन’ करके सभी मेडिकल व्यवस्थाओं के सही होने का झूठा दावा किया था, आज यहाँ आकर उसकी कलई खुलते देखी। यहाँ का एक गाँव डेंगू से बुरी तरह प्रभावित है और कई मौतें भी हो चुकी हैं।
सोती सरकार तत्काल ध्यान दे! pic.twitter.com/2cEqxynG7A
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 3, 2021
सीएम योगी के दौरे से पहले अखिलेश यादव ने किया था ये ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Targets Akhilesh) के दौरे से 3 दिन पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि इटावा के जिस गांव में मुख्यमंत्री जी ने महामारी में दिखावटी कोविड पर्यटन कर सभी मेडिकल व्यवस्थाओं के सही होने का झूठा दावा किया था, वहां पहुंचकर उन दावों की कलई खुलते देखी. यहां का एक गांव बुरी तरह डेंगू प्रभावित है, कई मौतें भी हो चुकी हैं, सोती सरकार तत्काल ध्यान दे.
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4