CM Yogi in Rampur: पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर (CM Yogi in Rampur) में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि ”2017 से पहले दंगाइयों को सम्मान मिलता था, अब किसानों को मुख्यमंत्री आवास में सम्मान मिलता है।”
रामपुर को सीएम योगी ने दी 95 करोड़ रूपये की सौगात:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान सीएम योगी उत्तर प्रदेश की जनता को कई नई योजनाओं की सौगात भी दे रहे है। शनिवार को नए साल पर सीएम योगी ने रामपुर की जनता को करीब 95 करोड़ रूपये के 25 विकास कार्यों की सौगात दी है। इस समय यूपी के 6 अलग-अलग जगहों पर भाजपा की जन विश्वास यात्रा निकल रही है।
2017 के पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आवास में मुजफ्फर नगर के दंगाइयों और सहारनपुर के दंगाइयों को बुला कर सम्मानित किया जाता था।
लेकिन 2017 के बाद मुख्यमंत्री आवास में किसानों का सम्मान किया जाता है और गुरुबाणी का पाठ होता है: सीएम श्री @myogiadityanath #JanVishwasYatra pic.twitter.com/Siu9GiK41H
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 1, 2022
बबुआ ने अपनी सरकार के समय बिजली ही नहीं दी: सीएम योगी
रामपुर को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता था। लेकिन पिछले चुनाव में भाजपा ने इस क्षेत्र में सपा के तिलिस्म को तोड़ते हुए भारी जीत दर्ज की थी। सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बबुआ कह रहे थे कि सरकार आने पर बिजली फ्री देंगे, लेकिन जब सरकार थी तो बिजली नहीं दी। हमने बिजली दी, शौचालय भी बनवाए। जनता की कमाई लूटकर दीवारों में दबाए हुए थे, वह पैसा हमने निकाला। सपा सरकार में नौजवानों को धोखा मिला, नौकरी नहीं मिली। भर्ती निकलती थी तो चाचा भतीजा लूट मचा देते थे।”
रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते तो हम भी राम मंदिर बना देते। ये आपकी ताकत है। आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #JanVishwasYatra pic.twitter.com/Lsr4PFpnQQ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 1, 2022
यूपी में दंगा किया तो सात पुश्तों तक भुगतना पड़ेगा: आदित्यनाथ
रामपुर में सपा को चुनौती देते हुए सीएम योगी ने हुंकार भरी। सीएम योगी ने कहा कि ”पहले दंगा होता था, हमने दंगा करने वालों को साफ कह दिया कि दंगा किया तो सात पुश्तों तक भुगतना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि ”बबुआ बोल रहे थे कि उनकी सरकार होती तो वह भी राम मंदिर बनाते, लेकिन उन्हें तो कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने से फुर्सत नहीं थी।”
इसे भी पढ़े: यूपी का महासंग्राम अखिलेश के लिए नहीं रहेगा आसान, सपा के लिए रहेगी ये बड़ी चुनौती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4