CNG PNG Price Hike: देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के साथ अब CNG और PNG की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इससे आम जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को कई शहरों में CNG और PNG के दामों में बदलाव (CNG PNG Price Hike) हुआ है। सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया है। सीएनजी गैस की बढ़ी हुई कीमत 13 अक्टूबर यानी आज से लागू होगी।
इस महीने में दूसरी बार बढ़े हैं CNG-PNG के दाम:
CNG और PNG की कीमतों में बदलाव के बाद बुधवार से दिल्ली में CNG गैस के दाम 49.76 प्रति किलोग्राम, यूपी में ये कीमत बढ़कर 56 रुपए प्रति किलोग्राम, हरियाणा के गुरुग्राम में CNG की कीमत 58.20 रुपए प्रति किलोग्राम और वहीं राजस्थान में इसकी कीमत 65.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में इनके दाम भी शतक पूरा कर लेंगे। पेट्रोल-डीजल के दाम तो पहले ही शतक को पार कर चुके है। अक्टूबर के महीने में ये दूसरा मौका है जब सीएनजी, पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 2 अक्टूबर को भी सीएनजी, पीएनजी की दामों में उछाल आया था।
बढ़ोतरी के पीछे ये है बड़ा कारण:
एक महीने में दो बार CNG और PNG की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी परेशान है। 2012 के बाद अब तक की ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी बताई जा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के बाद नैचुरल गैस के दामों में बड़ा इजाफा हुआ है। ऐसे में गुरूवार को सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम में 62 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी कर दी है। इससे CNG और PNG गैस की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। बता दें नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस तैयार करने में होता है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी जारी है बढोतरी:
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अक्टूबर महीने की शुरुआत से बढोतरी देखने को मिल रही है। इस महीने अब तक पेट्रोल 2 रुपये से भी ज्यादा महंगा हुआ है, वहीं डीजल में करीब 3 रुपये तक प्रति लीटर वृद्धि देखने को मिली है। इस समय कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से 82 डॉलर के पार पहुंच गई है। ऐसे में जल्द ही तेल के दाम में कटौती की संभावना नहीं दिख रही है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा- महाराष्ट्र में बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानें और बसें बंद
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4