Coconut Milk Hair Mask :रोजमर्रा की हमारी जिदंगी में हमारे स्ट्रेस का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ती उम्र के साथ ना जाने कौन- कौन सी बिमारियां हमें घेर लेती हैं. जिसकी वजह से हमारे बालों पर सीधा असर देखने को मिलता है. लेकिन गिरते बालों से परेशान महज बुजुर्ग लोग ही नहीं हैं, बल्कि आज कल की भागदौड़ भरी जिदंगियों में कम उम्र के लोग भी गिरते बालों की समस्या से परेशान हो चुकें हैं. बढ़ते प्रदूषण और खान- पान में बदलाव के कारण हमारे बालों की चमक खत्म होती जा रही है. बाल हर वक्त रुखे और बेजान होते जा रहे हैं. इन परेशानियों का सामना ना सिर्फ महिलाओं को करना पड़ रहा है बल्कि पुरुष भी गिरते बालों की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर महंगे से महंगा शैम्पू और कंडीशनर लगाने के बवाजूद क्यों हमारे बाल हेल्दी नहीं रह पा रहे ? क्यों हमारे बाल कमजोर हो रहे हैं? और हमारी लाइफ की ऐसी कौन सी चीज हैं जो हमारे बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है?
कोकोनट हेयर मास्क के फायदे
समय के साथ साथ हमारे बालों का झड़ना शुरु हो जाता है शुरु हो जाता हैं बालों से संबंधित परेशानियां का बढ़ना जिनसे निजात पाने के लिए हम हर तरह की मशक्क करते हैं. ताकि हमारे बाल हेल्दी नें रहे. लेकिन कई बार हमारी लापरवाहियां भी बालों के झड़ने की वजह बन जाती हैं. सबसे पहले तो हम हार्ड कैमिकल वाले शेैम्पू का इस्तेमाल करते हैं. जिससे हमारे बाल डैमेज होते हैं. इसके साथ ही हम बालों पर हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं यहीं वजह है जब हम हीटिंग टूल्स का बालों पर ज्यादा इस्तेमाल करने से अपने बालों का पोषण खो देते हैं।
इन सभी वजहों से हमारे बालों से नमी कम होने लगती है. और वो कमजोर पड़ने लगते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों को हेल्दी बनाएं रखना चाहते हैं तो जरुत है कैमिकल वाले प्रोड्क्ट को छोड़ नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरु कर दें ।
यहां हम आपको बालों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा बनाते जा रहे हैं जो आपके बालों की खोई नमी को वापिस ला सकता है साथ ही आपके गिरते बालों की समस्या को भी दूर कर सकता है. दरअसल कोको मिल्क प्रोटीन (Coconut Milk Hair Mask) से आपके गिरते बालों की परेशानियां दूर हो जाएगी.जी हां, वैसे तो यह ट्रीटमेंट कई ब्यूटी पार्लर में भी होता है लेकिन महामारी के दौर में अगर आप पार्लर से बचना चाहते हैं तो आप घर में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस घरेलू नुस्खे को बनाने का तरीका क्या है।