Cold Wave in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का सितम सोमवार को भी जारी है। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में लगातार चौथे दिन भी न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है। हालांकि सोमवार सुबह सर्दी से हल्की राहत देखने को मिली। जहां रविवार सुबह रिकॉर्ड माइनस 5.2 न्यूनतम तापमान दर्ज (Cold Wave in Rajasthan) किया गया। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.5 तक ही रहा है। लेकिन फिर भी शीत लहर ने प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है।
चूरू में टूटा 12 सालों का रिकार्ड:
इस बार शेखावाटी पुरे राजस्थान में सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है। फतेहपुर, चूरू और पिलानी में लगातार 3-4 दिन से पारा जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है। चूरू में सर्दी ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले चूरू में साल 1973 में ऐसी सर्दी का अहसास करने को मिला था। लेकिन अब एक बार फिर चूरू और सीकर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ज्ञात होगा कि चूरू राजस्थान के सबसे गर्म शहरों में पहले स्थान पर रहता है।
शीतलहर की चेतावनी जारी:
राजस्थान के सभी जिलों में इस समय शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह में ही अगले 4-5 दिन के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की थी। अभी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री के आस-पास बना हुआ है। पिलानी में 0.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 0.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 0.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पेड़ो पर नजर आए बर्फ के झूमर:
राजस्थान के मैदानी इलाकों में बर्फ की चादर देखने को मिल रही है। सुबह-सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में जा रहे है तो उन्हें पेड़ों पर बर्फ के झूमर दिखाई दे रही है। हालांकि किसानों के लिए कड़ाके की सर्दी मुश्किल पैदा कर रही है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला जाए तो फसलों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: बड़ी-बड़ी रैलियों के बीच देश में बढ़ रहा है कोरोना का खौफ, ओमीक्रॉन के मामले भी 150 के पार
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App