कॉमेडियन वीर दास ने अमेरिका के कैनेडी सेंटर (Kennedy Center) में आयोजित एक इवेंट में मोनोलॉग (Vir Das Monologue) पेश किया। इस मोनोलॉग में वीर दास ने “I come from two Indias” (2 India) की बात की और ऑडियंस को मोनोलॉग सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन कॉमेडियन के मोनोलॉग से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। जिसमें आधे से ज्यादा लोग वीरदास के समर्थन में है वहीं कुछ लोगों द्वारा इस मोनोलॉग की आलोचना की जा रही है।
इस मामले पर वीर दास ने ट्वीट के माध्यम से एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका इरादा भारत की संस्कृति और भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
— Vir Das (@thevirdas) November 16, 2021
Vir Das Monologue:
वीर दास के इस मोनोलॉग में दो तरह से भारत को लेकर व्यंगय पेश किया है, जिसमें बताया है कि हर देश की अच्छाई और बुराई होती है, देश देश वासियों की अच्छाइयों से महान बनता है और आगे बढ़ने वाली बातों पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है। वीडियो के जरिए ऐसी देश की आलोचना नहीं की गई है।
एक लाइन में बताया है कि, “जिस देश में सभी देशवासी एक साथ मिलकर देवी माता की पूजा करते हैं और उसी देश से रात्री के दरमियान गैंग रेप जैसी घटनाएं सामने आती है”।
इस प्रकार के कई उदाहरण देकर मोनोलॉग प्रस्तुत किया है। वीर दास के समर्थन में देश के युवा खड़े हुए हैं और फिल्मी जगत के सितारे भी सपोर्ट कर रहे हैं।
I was very moved by this @thevirdas. I come from an India where it needs courage for a Vir Das to say this, I come from an India where many of us admire this courage, yet choose to remain silent.
Vir Das | I COME FROM TWO INDIAS https://t.co/K4BU1OhP4i via @YouTube
— Hansal Mehta (@mehtahansal) November 17, 2021
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4