गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही बहस आखिरकार खत्म हो गई है. कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने जगदीश ठाकोर(Jagdish Thakor) को गुजरात कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष चुना है. बता दें, प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही थी, जिसके बाद हाईकान ने जगदीश ठाकोर का नाम फाइनल किया है.
जगदीश ठाकोर का राजनीतिक करियर
गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष(Gujarat Congress President) चुने गए जगदीश ठाकोर का ठाकोर समाज में अच्छा दबदबा है. वहीं, उत्तरी गुजरात पर उनकी अच्छी पकड़ है. दहेगाम विधानसभा सीट से जगदीश ठाकोर दो बार जीत चुके हैं. जगदीश ठाकोर 2022 और 2007 में दहेगाम विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और फिर 2009 में वे पाटन लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. जगदीश ठाकोर गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी खास माने जाते हैं.
Hon'ble Congress President has appointed Shri Jagdish Thakor as the President , Gujarat Pradesh Congress Committee, with immediate effect.
The Party appreciates the contribution of outgoing PCC President, Shri Amit Chavda pic.twitter.com/Pj0iPHijAm
— INC Sandesh (@INCSandesh) December 3, 2021
जगदीश ठाकोर की सक्रिय सियासत में दोबारा एंट्री!
बता दें कि साल 2016 में उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिससे राजनीतिक बवाल मच गया था. इस्तीफे के बाद जगदीश ठाकोर ने कहा था कि अब वह केवल एक सामान्य कार्यकर्ता बनकर पार्टी के लिए काम करेंगे. ठाकोर के इस फैसले के बाद सभी को लगने लगा कि जगदीश ठाकोर का राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है, यानि एक तरह से उन्होंने सभी पदों से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन आज 2021 यानि पांच साल बाद जगदीश ठाकोर की फिर से सियासत में बतौर प्रदेश अध्यक्ष एंट्री हो गई है.
हाल ही में उठी थी आक्रामक नेतृत्व की मांग
गुजरात कांग्रेस के शीर्ष पद पर रहकर जगदीश ठाकोर की जिम्मेदारी आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर करने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने ट्वीट कर राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से कहा था कि गुजरात में स्थितियां हमारे अनुकूल हैं, ऐसे में पार्टी को एक आक्रामक नेतृत्व की जरूरत है.
Respected Venugopalji ji, BJP has changed the chief minister and cabinet ministers, it is a sign that the conditions can become favorable for us, please provide quick aggressive leadership in public interest.@RahulGandhi @kcvenugopalmp
— Gyasuddin Shaikh (@Gyasuddin_INC) November 30, 2021
अमित चावड़ा की लेंगे जगह
बता दें कि इसी साल गुजरात के निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया था. करीब 9 महीने से गुजरात कांग्रेस में अध्यक्ष पद खाली था. हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. जिसके बाद अब जगदीश ठाकोर को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी गई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4