कांग्रेस (Congress) में काफी लंबे समय से चली आ रही अंदरुनी कलह के बीच अब पार्टी के अंदरखाने से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल संगठनात्मक और पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज से कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस का ये अभियान आज से 31 मार्च तक चलेगा. इसके लिए फॉर्म भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक सदस्यता लेने वाले को 10 शर्तों का पालन करना होगा.
पार्टी में उठ रही है स्थायी अध्यक्ष की मांग
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक हुई थी. जिसमें कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के साथ-साथ अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी का कार्यभार देख रही हैं. लेकिन बार-बार पार्टी के अंदर से ही स्थायी अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: परियोजना 15B का पहला युद्धपोत ‘Y 12704 Visakhapatnam’ है आधुनिक तकनीकियों से लैस
इन शर्तों का करना होगा पालन
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेने वालों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा जिन्हें पार्टी की तरफ से निर्धारित किया गया है. अब आपको बताते हैं वो शर्तें जिन्हें प्राथमिक सदस्यता लेने वालों को मानना होगा. इसके लिए सबसे पहले किसी भी व्यक्ति को शराब और नशीले पदार्थों से परहेज करने की घोषणा करनी होगी.
इसके अलावा सार्वजनिक मंचों पर कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना ना करने का भी वादा करना होगा. सदस्ता फॉर्म के हिसाब से नए सदस्यों को ऐलान करना होगा कि वो सीलिंग कानून से ज्यादा किसी भी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं होंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4