कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह शासकों के अहंकार की हार है. इससे पहले राहुल गांधी ने इसे किसानों की जीत करार दिया था तो वहीं प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
सोनिया गांधी ने कहा कि 700 से ज्यादा किसान परिवार के सदस्यों ने न्याय के लिए इस संघर्ष में अपनी जान गंवाई है. आज उनका बलिदान रंग लाया है. उन्होंने कहा कि आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि आज सत्ता में बैठे लोगों की ओर से किसानों और मजदूरों के खिलाफ जो साजिश रची गई उसकी हार हुई है.
आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई।
पिछले 7 सालों से भाजपा ने लगातार खेती पर हमला बोला है।
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री MSP सुनिश्चित करेंगे व भविष्य में राज्य सरकारों, किसान संगठनों और विपक्षी दलों की सहमति बनाएंगे– कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी#जीता_किसान_हारा_अभिमान pic.twitter.com/GiScsHi0Jl
— Congress (@INCIndia) November 19, 2021
‘तानाशाह शासकों के अहंकार की हुई हार’
Today, the sacrifices of more than 700 farmer families, whose members laid down their lives in this struggle for justice, have paid off. Today, truth, justice, & non-violence have won: Congress Interim President Sonia Gandhi in a statement on repeal of three #FarmLaws pic.twitter.com/bGGomx3eO1
— ANI (@ANI) November 19, 2021
सोनिया गांधी ने कहा कि आज तानाशाह शासकों के अहंकार की हार हुई है. आज रोटी-रोटी और खेती पर हमला करने वालों की साजिश परास्त हुई है. आज अन्नदाता की जीत हुई है. सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हमेशा हितधारक से बातचीत कर और विपक्ष से विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सरकार ने भविष्य के लिए कुछ सीखा होगा.
‘उम्मीद है अब सरकार किसान कल्याण की बात करेगी’
देखें ये वीडियो: Farm Laws Repealed | PM Modi Takes Back 3 Farm Laws
उन्होंने कहा कि आज जब किसान की औसत आय 27 रुपये प्रतिदिन रह गई हो, देश के किसान पर औसत कर्ज 74 हजार रुपये हो तो सरकार और हर व्यक्ति को दोबारा सोचने की जरूरत है कि खेती किस तरह से फायदे का सौदा बने. उन्होंने कहा है कि किसान और खेत मजदूर को यातना नहीं बल्कि न्याय और अधिकार चाहिए. बीते सात साल में बीजेपी ने किसानों और खेती पर अलग-अलग तरीके से हमला बोला है. लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार अपना राजहठ और अहंकार छोड़कर किसान कल्याण की बात करेंगे.
किसान विजय दिवस मनाएगी कांग्रेस
Repeal of 3 farm laws: Congress to observe 'Kisan Vijay Diwas' across the country tomorrow "in recognition of consistent & spirited fight of the farmers against the flawed decisions"; asks state units to organise Kisan Vijay Rallies/Kisan Vijay Sabhas pic.twitter.com/oqTC9KgFPa
— ANI (@ANI) November 19, 2021
बता दें कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसानों ने जहां खुशी का इजहार किया है तो वहीं कांग्रेस ने कल यानि 20 नवंबर को देशभर में किसान विजय दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से चीन जाने वाला जहाज Mundra Port पर रोका गया, रेडियोएक्टिव पदार्थ मिलने की आशंका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4