Corona Cases In Britain: ओमिक्रॉन वेरिएंट से यूरोपीय देशों में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए है। रोजाना नए मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ ही दिनों में वहां कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है। इससे जाहिर होता है कि यूरोपीय देशों में कोरोना ने कितना भयावह रूप ले चुका है। ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के रोजाना नए मामलों का आंकड़ा एक लाख (Corona Cases In Britain) के पार चला गया है। पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के करीब 1,19,789 केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना महामारी के बाद सबसे भयावह मंज़र:
बता दें ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने पिछले 10-15 दिन से जमकर कहर बरपाया है। जिससे कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए है। बुधवार को ब्रिटेन में कोरोना के 1,06,122 नए केस दर्ज किए गए थे। लेकिन 24 घंटे बाद ही कोरोना के मामलों का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है। गुरूवार को अगर कोरोना के नए मामलों की बता करें तो ये बुधवार के मुकाबले करीब 13 हजार की बढ़ोतरी के साथ 1,19,789 तक पहुंच गए है। यह आंकड़ा पिछले दो साल से जब से कोरोना महामारी आई है तब से अब तक का सर्वाधिक बताया जा रहा है।
जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम: स्वास्थ्य मंत्री ब्रिटेन
इतनी बड़ी तादाद में कोरोना के नए मामले आने के बावजूद एक राहत की बात भी है। ओमीक्रॉन वेरिएंट के मरीजों में डेल्टा वेरिएंट से खतरा कम बताया जा रहा है। इसको लेकर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि ”मामले बढ़ने के बावजूद शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम है।” लेकिन इसके साथ ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने देश के लोगों को चेताया भी कि ‘अगर मामले ऐसे तेजी से बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ सकती है।
भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है ओमीक्रॉन:
दुनिया के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में शुमार भारत में भी इसको लेकर अब हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे है। यहां सिर्फ देश की 60 फीसदी आबादी को कोरोना टीके की दोनों डोज लगी है। वहीं ओमीक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में ओमिक्रॉन के नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 300 के पार चली गई है।
इसे भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीएम मोदी और चुनाव आयोग से अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर लगाएं रोक
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4