Corona Cases In India: देशभर में कोरोना(Corona) के मामले भले ही बीते कुछ दिनों की तुलना में कम आ रहे हों, लेकिन मौत का आंकड़ा बेहद डरावना होता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा(Death Due To Corona) 800 के पार पहुंच गया है. शनिवार को जहां कोरोना से 871 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं आज यानि रविवार को कोरोना के कारण 893 लोगों ने दम तोड़ दिया.
डरा रहा है मौत का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले(Corona Cases In India) सामने आए हैं, जबकि 893 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी की बात करें तो बीते 24 घंटे में 3 लाख 52 हजार 784 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल देश में 18 लाख 84 हजार 937 मामले हैं, ये आंकड़ा बीते दिनों 20 लाख के भी पार पहुंच गया था.
India reports 2,34,281 new #COVID19 cases, 893 deaths and 3,52,784 recoveries in the last 24 hours
Active case: 18,84,937(4.59%)
Daily positivity rate: 14.50%Total Vaccination : 1,65,70,60,692 pic.twitter.com/wVB1BpLeOW
— ANI (@ANI) January 30, 2022
पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
देश में पॉजिटिविटी रेट(Positivity Rate) में भी गिरावट देखने को मिली है. कुछ दिनों पहले तक जहां ये 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गया था तो वहीं अब पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सरकारें प्रतिबंधों में ढील देने लगी हैं, हालांकि एक्सपर्ट का अभी भी मानना है कि कोरोना के नए वैरिएंट अभी और घातक हो सकते हैं. रोजाना होने वाली मौत की संख्या में वृद्धि भी इस ओर इशारा कर रही है कि भले ही मामले अब तीन लाख से कम आ रहे हों लेकिन उससे होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जो चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: डरा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, एक दिन में 871 लोगों की मौत
देश की 75 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड
सरकार कोरोना के खतरे से निपटने के लिए वैक्सीनेशन(Vaccination) और टेस्टिंग पर जोर दे रही है. अब तक देश में 165 करोड़ 70 लाख 60 हजार 962 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश की 75 प्रतिशत योग्य आबादी(75 Percent Eligible Population Fully Vaccinated In India) को वैक्सीन लगा दी गई है. मतलब भारत की 75 फीसदी आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गई है, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक कारगर कदम साबित हो सकता है. हालांकि फिर भी सतर्क और सावधान रहना बेहद जरूरी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4