Corona Cases In India: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, एक बार फिर दूसरी लहर की तरह ही कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में करीब ढाई लाख नए केस(New Corona Cases) दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ओमिक्रॉन(Omicron) संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 5 हजार से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन के सामने आ चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Health Ministry) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख पार पहुंच गई है.
India reports 2,47,417 fresh COVID cases (27% higher than yesterday) and 84,825 recoveries in the last 24 hours
Active case: 11,17,531
Daily positivity rate: 13.11%Confirmed cases of Omicron: 5,488 pic.twitter.com/kSvYNqJHb2
— ANI (@ANI) January 13, 2022
अब देश में 11 लाख 17 हजार 531 एक्टिव मरीज हैं. बता दें कि 24 घंटे में जो नए मामले सामने आए हैं वह बीते दिन सामने आए मामलों से 27 प्रतिशत ज्यादा है. मतलब रोजाना कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जो खतरे का संकेत है.वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Variant) की बात करें तो अब तक 5 हजार 488 मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना में फिर बड़ा उछाल, एक दिन में करीब 2 लाख तक पहुंचा नए केस का आंकड़ा
इनमें नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, राजस्थान औऱ दिल्ली से सामने आए हैं. वहीं कुल केस की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.बीते दिन महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए तो दिल्ली में 27 हजार मामले सामने आए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है.
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर जोर
सरकार की ओर से टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. अब तक 150 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. गांव-गांव तक वैक्सीनेशन(Vaccination) अभियान को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू(Night Curfew) और वीकेंड कर्फ्यू(Weekend Curfew) भी लगाया गया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4