कोरोना संक्रमण(Coronavirus) की शुरुआत जिस चीन से हुई, वहां एक बार फिर खतरा बढ़ने लगा है. महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. कुछ दिनों पहले तक चीन में रोजाना हजारों मामले(Corona Cases In China) सामने आ रहे थे और अब करीब एक साल बाद कोरोना की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई है. एएफपी(AFP) न्यूज एजेंसी की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है.
चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामले
चीनी मीडिया शिन्हुआ(Xinhua) ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार को देशभर में 2157 नए मामले सामने आए, जो गुरुवार को सामने आए 2388 की तुलना में कम हैं. इस बार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले(Corona In China) चीन के जिलिन प्रांत से सामने आए हैं, बीते 24 घंटे में वहां 1674 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना की वजह से जिन दो लोगों की मौत हुई है, वह भी जिलिन प्रांत के ही थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और #COVID19 उचित व्यवहार का पालन करने पर ज़ोर दिया। pic.twitter.com/zFjOmbkTER
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2022
चौथी लहर की आशंका
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अन्य देशों में भी चिंता की लकीरें खींच गई है, ऐसा लग रहा है मानो भारत में भी कोरोना की वापसी हो सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) के हवाले से ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि जून में कोरोना की चौथी लहर(Fourth Wave) आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर सरकार को पहले से अलर्ट रहने की जरूरत है. वहीं WHO का कहना है कि इस बार एशिया(Asia) के कई मुल्कों में कोरोना फिर से तबाही मचा सकता है.
ये भी पढ़ें: चीन में कहर बरपा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, भारत में लोगों की बढ़ रही है चिंता
केन्द्र सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
फिलहाल चीन में कोरोना की वजह से बिगड़ते हुए भारत सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एडवाइजरी में लिखा है कि दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में राज्य इंफ्लूएंजा जैसी गंभीर संक्रामक बीमारियों की निगरानी करें ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत पता चलते ही कोविड19 को कंट्रोल किया जा सके. कोविड 19 टेस्टिंग, ट्रैकिंग और जीनोम सिक्वेसिंग पर भी सरकार की ओर से जोर देने को कहा गया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4