Corona Third Wave: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश अभी संभला ही नहीं है। अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की तरफ से पीएमओ को भेजी अपनी रिपोर्ट इस बात को कही है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर और अक्टूबर के मध्य देश पर कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की मार हो सकती है। इसके अलावा एक रिसर्च का हवाला देते हुए वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि नवंबर में तीसरी लहर पीक पर होगी।
अक्टूबर में आ सकती है तीसरी लहर:
आपको बता दें महामारी की गणितीय कैलकुलेशन के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इस टीम में शामिल एक वैज्ञानिक ने इस बात का दावा किया है कि कोरोना की तीसरी लहर नवंबर में अपने पीक पर होगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में प्रभाव कम पड़ेगा। तीसरी लहर का असर पहली लहर जितना रहने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के अनुसार के तीसरी लहर में बच्चों पर इसके कम असर का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन फिर भी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योकि बच्चों के अभी टीका नहीं लगा है।
आईआईटी कानपुर ने अनुसार नवंबर में पीक पर होगी तीसरी
भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान कानपुर के एक वैज्ञानिक ने तीसरी लहर को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया है वो शायद आम जनता को काफी राहत देने वाला है। IIT कानपूर के वैज्ञानिक ने कहा कि अगर कोरोना का नया वैरिएंट नहीं आया, तो हो सकता है भारत में तीसरी लहर आए ही नहीं। आपको बता दें IIT कानपूर के वैज्ञानिक अग्रवाल तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम का हिस्सा हैं जिन्हे कोरोना मामलों की संख्या को लेकर पूर्वानुमान लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीएम मोदी ने मंगलवार को बुलाई आपात बैठक:
कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी की बाद पीएम मोदी ने मंगलार को आपात बैठक बुलाई है। मंगलवार दोपहर 3.30 पर अहम मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। साथ ही महामारी से निपटने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का फीडबैक लेंगे। बता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कोरोना से बचाव ही मोदी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती रहा है।
यहाँ पढ़ें: राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री पद से भी दे दिया था इस्तीफा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4