Corona Update India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से कमी होती नज़र आ रही है। सोमवार के जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। भारत में सोमवार को कोरोना (Corona Update India) के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के 27,469 कम केस आए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से 439 मरीजों की मौत हुई है।
देश में एक्टिव केस 22 लाख के पार:
पिछले दो-तीन दिन से कोरोना के ग्राफ में कमी जरूर देखने को मिली है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। देश में एक्टिव केस 22 लाख के पार हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। वहीं, 3,68,04,145 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 4,89,848 पहुंच गया है। डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 20.75% हो गया है।
बहुत तेज़ी से बढ़ रही है ठीक होने वालों की संख्या:
कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है, लेकिन उसके बराबर ठीक होने वालों की संख्या में भी काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी रोजाना दो लाख से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात देकर 2,43,495 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,68,04,145 हो गई है।
15 लाख लोगों ने कराया कोरोना टेस्ट:
देश में पिछले 24 घंटे में करीब 15 लाख लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है। इसमें से करीब 3 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे पता चलता है इस समय में देश में कोरोना से हालत बेहद चिंताजनक बने हुए है। अब तक देश में टेस्ट कराने वाले लोगों की संख्या 71.69 करोड़ हो गई है। साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 162.26 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन नाचते देख दूल्हे को आया गुस्सा, दुल्हन को मारा थप्पड़, दुल्हनिया ने फिर सिखाया सबक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4