Corona Update India: देश में आगामी 5 राज्यों में चुनाव को लेकर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक तमाम बड़े नेता चुनावी रैलियों में व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर कोरोना देश में पांव पसार रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के भी मामले लगातार बढ़ रहे है। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना (Corona Update India) के 107 नए मामले आए, जो पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। वहीं रविवार को महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 6 नए मामले सामने आने से इसका आंकड़ा भी 150 के पार चला गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 7 हज़ार 81 नए मामले आए हैं, जबकि 264 मरीज़ों की मौत हुई है।
तीन दिन से लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मरीज:
देश में ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे है। देश की राजधानी दिल्ली की बाद करें तो लगातार तीन दिन से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। जहां शुक्रवार को दिल्ली में 69 मामले सामने आए, वहीं शनिवार को ये आंकड़ा 86 तक पहुंच गया था। लेकिन रविवार को कोरोना के केस 100 के पार चले गए है। ऐसे में पिछले 6 महीनों बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए है। इसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दिल्ली में अब तक 22 मामले हो चुके है।
देश में ओमीक्रॉन का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार:
देश में लगातार ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे है। रविवार तक इस नए वेरिएंट का आंकड़ा 157 तक पहुंच गया है। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (15), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है।
तीसरी लहर का खतरा बरकरार:
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले साल फरवरी में कोरोना के मामले पीक पर होंगे। नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने आकलन किया है कि अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। देश में कोरोना के नए मामले रोजाना 8 हज़ार के करीब आ रहे आ रहे हैं। वहीं ब्रिटेन में यह आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों का चमत्कार! मरीज की किडनी से एक-दो नहीं बल्कि निकाले 156 स्टोन
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App