Corona Update India: कोरोना ने लगातार विकराल रूप धारण कर रखा है। रोजाना कोरोना के नए मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखने को मिल रही है। रविवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Update India) का आंकड़ा डेढ़ लाख को भी पार कर गया है। बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 1,59,632 नए COVID मामले सामने आए। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 327 लोगों की मौत हुई है।
मार्च तक बरपा सकता है कहर:
बता दें भारत में यह कोरोना की तीसरी लहर बताई जा रही है। इसको लेकर देश-दुनिया में कई तरह के शोध हो रहे है। एक नई स्टडी में गणितीय मॉडलिंग के आधार पर कोरोना पीक और कमी पर गणना की गई है। इस स्टडी में बताया गया है कि कोरोना के मामले जनवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में सबसे अधिक और मार्च की शुरूआत से कमी होने लगेगी। यह गणितीय मॉडल पिछले संक्रमण, टीकाकरण और कमजोर इम्यूनिटी को भी ध्यान में रखता है।
तीन लाख तक रोजाना आ सकते है केस:
कोरोना इस समय भारत में तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। रविवार को देश में कोरोना का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर चुका है। माना जा रहा है कि अगर देश में ऐसे ही कोरोना के मामले सामने आते रहे तो आने वाले समय यह आंकड़ा तीन लाख रोजाना तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों की सतर्कता और सावधानी से ही बचाव हो सकता है। इस समय भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है।
चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती:
कोरोना के समय में अगले महीने से पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य सहित पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव करवाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। शनिवार को चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में चुनाव तिथि का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना का विस्फोट!, पिछले 24 घंटे में 58,097 नए मामले, 534 लोगों की मौत
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App