Corona Update India: कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के केस भले ही कुछ दिनों पहले के मुकाबले कुछ कम नज़र आ रहे है, लेकिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 235532 नए केस (Corona Update India) सामने आए है, जबकि 871 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 13% के करीब है।
स्वास्थ्य मंत्री पांच राज्यों को लेकर हुए गंभीर:
बता दें कोरोना से पांच राज्यों में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए है। इसको लेकर केंद्र सरकार शनिवार को 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे।
कर्नाटक में रोज 35 हजार केस:
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कर्नाटक कोरोना से प्रभावित हुआ है। कर्नाटक में रोजाना 35 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। कर्नाटक में ओमीक्रॉन से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
नेजल वैक्सीन को ट्रायल के लिए मिली मंजूरी:
कोरोना के खिलाफ मोदी सरकार ने रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है। जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। कोरोना से तीसरी लहर में बहुत ही कम लोग हॉस्पिटल में भर्ती हुए है। अब मोदी सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को ट्रायल की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि अगर ये ट्रायल असरदार साबित हुआ तो आने वाले दिनों में इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4