Corona Updates India: भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा रखी है। लेकिन ओमीक्रॉन के नए संकट के बीच भारत से खुशखबरी सामने आ रही है। देश में कोरोना (Corona Updates India) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। अगर पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 7000 से भी नीचे पहुंच गया है। जो पिछले 558 दिनों में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,822 नए मामले सामने आए हैं।
एक लाख से कम सक्रिय मामले:
बता दें एक तरफ जहां ओमीक्रॉन का खतरा बरक़रार है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले और सक्रिय मामलों का गिरता ग्राफ सुखद खबर है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 95,014 सक्रिय मामले रह गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,004 रही। कोरोना को अब तक कुल 3,40,79,612 लोग मात दे चुके हैं। भारत का एक्टिव केस देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.27% हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
देश में रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान:
भले ही दुनिया पर इस समय ओमीक्रॉन का खतरा बना हुआ है। लेकिन देश की मोदी सरकार ने इस रिकॉर्ड स्तर पर देश में टीकाकरण अभियान चलाया है, उससे कोरोना पर काफी रोक लगी है। पीएम मोदी के प्रयासों से संभव हो पाया है कि भारत भी विकसित देशों से भी ज्यादा टीकाकरण कर चुका है। अगर आकंड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 79,39,038 वैक्सीन खुराक के साथ भारत में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 128.76 करोड़ के पार पहुंच गया है।
अलवर, राजस्थान में खेती कर रही महिलाओं का #HarGharDastak अभियान के तहत टीकाकरण किया गया। pic.twitter.com/wWSzgqPT3k
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 7, 2021
हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण:
बता दें ग्रामीण इलाकों में जो लोग टीकाकरण से वंचित है उनको घर-खेतों पर जाकर भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। हर घर दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण से वैक्सीनेशन में काफी तेज़ी आई है। देश के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया मंगलवार सुबह ट्विटर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ”अलवर, राजस्थान में खेती कर रही महिलाओं का #HarGharDastak अभियान के तहत टीकाकरण किया गया।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की एंट्री, देश में चौथा केस
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4