Coronavirus Pandemic: कोरोना के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप से लोगों में काफी भय बना हुआ है। कोरोना की तमाम गाइडलाइन की पालना के बाद भी कोरोना पॉजिटिव होना आम बात बनी हुई। आम से लेकर खास लोगों को कोरोना अपनी जद में ले रहा है। लेकिन इसी बीच एक कोरोना से जुड़ी अच्छी खबर भी सामने आ रही है। डेनमार्क की हेल्थ चीफ ने ओमिक्रॉन वैरिएंट (Coronavirus Pandemic) के साथ महामारी का अंत होने की भविष्यवाणी की है।
क्या ओमिक्रॉन अपने साथ महामारी का अंत लेकर आया है?
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से दुनियाभर में लाशों का अंबार लग गया था। भारत सहित विश्वभर में लाखों लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान गंवा दी थी। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट में व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम होने लगता था। जिससे मरीज की जान को खतरा अधिक बना रहता था। लेकिन इस विपरीत ओमीक्रॉन पर शुरुआत शोध में कुछ सकारात्मक चीज़े सामने आ रही है। ओमीक्रॉन फ़ैल तेज़ी से रहा है, लेकिन इसमें व्यक्ति की जान जाने का खतरा कम बताया जा रहा है। वहीं इसके साथ व्यक्ति की ऑक्सीजन भी कम नहीं हो रही है।
डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस का बड़ा दावा:
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अब तक कोरोना ने अपने कई रूप बदले है, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट को कोरोना महामारी का अंत बताया जा रहा है। इसका दावा डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस ने किया है। टायरा ग्रूव क्रॉस की भविष्यवाणी के अनुसार ओमिक्रॉन अपने साथ महामारी का अंत लेकर आया है। अगले दो महीने में हम सभी अपने सामान्य जीवन में वापस लौट जाएंगे।
डेल्टा के मुताबिक ओमिक्रॉन से खतरा बेहद कम:
बता दें डेनमार्क की हेल्थ चीफ टायरा ग्रूव क्रॉस एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि ”ऑर्गेनाइजेशन ने एक शोध में पाया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में डेल्टा के मुकाबले जोखिम आधा है। इसके साथ टायरा ने कहा कि ‘शोध के आंकड़ों से अधिकारियों को उम्मीद मिली है कि अगले दो महीनों में डेनमार्क में महामारी का अंत हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि ”अगले दो महीने में हम सब अपने सामान्य जीवन में वापस लौट जाएंगे।”
ये भी पढ़ें: वियाग्रा से बची कोरोना पॉजिटिव महिला की जान, जानिए Viagra कैसे बनी जड़ी बूटी!
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App