Coronavirus Updates India: पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना की मामलों की बाढ़ सी आ गई है। हर रोज कोरोना के नए मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते एक दिन की बात करें तो देश में Covid-19 (Coronavirus Updates India) के 33,750 नए मामले दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई है। बता दें पिछले 7 दिन में ही Covid-19 के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की है।
बिहार में कोरोना का बड़ा विस्फोट:
बिहार में कोरोना लगातार बेकाबू होता नज़र आ रहा है। रविवार को बिहार के चिकित्सा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 84 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए है। मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 196 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 84 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे इस बात की भी आशंका बढ़ गई है कि अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज, स्टाफ और आसपास में कोरोना विस्फोट हो चुका है।
आज से देश में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू:
कोरोना को लेकर पीएम मोदी पहले दिन से ही काफी सक्रिय नज़र आ रहे थे। जिसका नतीजा है कि जनसंख्या में मामले में दुनिया के सबसे बड़े देशों में शुमार भारत ने काफी तेज़ी से टीकाकरण अभियान चलाया है। एक साल से भी कम समय में देश की करीब 150 आबादी को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। देश में सोमवार से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभिभावक अपने बच्चे को लेकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे हैं।
महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली में हालात चिंताजनक:
कोरोना का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नज़र डाले तो महाराष्ट्र में 41,980 मामले दर्ज किए गए। जो पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले है। बिहार में कोरोना के पिछले सप्ताह से पहले बहुत ही कम मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब बिहार में आंकड़ा 1 हजार के पार चला गया है। यानी बिहार में एक सप्ताह में 12 गुना बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली ने सप्ताह में 10,769 ताजा मामलों के साथ नौ गुना वृद्धि दर्ज की, जो पिछले सात दिनों में 1,155 थी।
इसे भी पढ़े: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं? चुनाव आयोग जनवरी में लेगा फैसला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4