Coronvairus Third Wave: कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर कई गुना तेज़ी से बढ़ रहे है। अगर देश में बीते 24 घंटों में में कोरोना संक्रमितों (Coronvairus Third Wave) की बात करें तो यह आंकड़ा 22,775 तक तक पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह आंकड़ा 17 हज़ार से नीचे था। इसके साथ ही देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले भी 1,431 तक पहुंच गए है। वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 8,949 लोग इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि 406 लोगों की मौत हुई है।
ओमिक्रॉन के कहां कितने केस:
ओमिक्रॉन ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर बरपाया हैं। यहां इसके 454 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू और कश्मीर में 3 और अंडमान और निकोबार में 2 केस मिले हैं। इसके अलावा गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में क्रमश: 1-1 केस मिले हैं।
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार चिंतित:
देश में अचानक जिस तरह कोरोना का विस्फोट हुआ है। इससे केंद्र सरकार भी बेहद चिंतित है। सरकार ने सभी राज्यों को सुझाव दिया है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभिन्न जगहों पर 24×7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाए। इसके साथ ही बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने जैसी दिक्कत होने पर भी लोगों का कोरोना टेस्ट कराए। इससे संक्रमण का सही पता लगाने में काफी मदद मिल सकती है।
मायानगरी के हालात चिंताजनक:
बता दें कोरोना से सबसे ज्यादा असर मायानगरी पर पड़ता नज़र आ रहा है। पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के नए मामलों में से करीब 35 फीसदी तो महाराष्ट्र में सामने आए है। 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना के 8067 नए मामले सामने आ गए हैं। इसमें भी अकेले मुंबई में 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है।
ये भी पढ़ें: स्टडी: ओमीक्रॉन संक्रमण के ये है सबसे आम लक्षण, इन चीजों को बिल्कुल ना करें नजरअंदाज
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App