Covid-19 in India: कोरोना की दूसरी लहर के जख्म एक बार फिर हरे हो गए है। देश में लगातार कोरोना के दो लाख से ज्यादा केस रोजाना आ रहे है। इसके बावजूद लोग इस बार कोरोना को पहले के मुकाबले हल्के में ले रहे है। लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस (Covid-19 in India) को लेकर भारत के लिए चेतावनी जारी की है। यूएन की रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक भारत में एक बार फिर दूसरी लहर जैसे हालात बन सकते है। इससे एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है।
दूसरी लहर में हुई थी लाखों लोगों मौत:
बता दें यूएन की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल से जून के मध्य करीब 2.4 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसके साथ देश की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक प्रभावित हुई थी। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है किआने वाले समय में इसी तरह की स्थिति जल्द ही पैदा हो सकती है।
भारत में हुआ है रिकॉर्ड टीकाकरण:
देश में करीब 60 से 65 फीसदी आबादी ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई है। जिन लोगों ने नहीं लगवाई है उनको सरकार बार-बार आगाह कर रही है। लेकिन कुछ देशों में टीकाकरण बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में में दिसंबर 2021 तक 26% आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड है। वहीं भूटान, मालदीव, श्रीलंका जैसे छोटे देशों में 65 फीसदी से ज्यादा आबादी वैक्सीन लगवा चुकी है।
कोरोना तेज़ी से पांव पसार रहा है:
बता दें बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख पार पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, एक बार फिर दूसरी लहर की तरह ही कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना में फिर बड़ा उछाल, एक दिन में करीब 2 लाख तक पहुंचा नए केस का आंकड़ा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4