Covid 19 India Update: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर हाहाकार मचाया था। लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि देश के ज्यादातर राज्यों में हालात काफी सुधर चुके है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच सावधानी बरतने की काफी जरुरत है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के रोजाना 30 से 40 हजार केस सामने (Covid 19 India Update) आ रहे हैं। जिसमें अकेले केरल में रोजाना 30 हज़ार का आंकड़ा बना हुआ है। इसको देखते हुए दूसरे राज्य भी सचेत हो गए है।
केरल- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले:
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना ने देश में 369 और मरीजों की जान ली। इसमें से 189 की केरल और 86 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। कोरोना के केस कम होने के साथ ज्यादातर लोगों ने सावधानी बरतनी भी छोड़ दी। बुधवार के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक मामले केरल में (30,196) दर्ज किए गए है। केरल के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटों में यहां 3,898 नए मरीज सामने आए हैं और 86 लोगों की मौत हुई है।
त्योहारी सीजन ने बढ़ाई चिंता:
देश में अभी त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है। आने वाले हर महीनें में एक-दो बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने के आसार है। त्योहारी सीजन के समय कोरोना को लेकर अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। त्योहार के समय बाज़ारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार या सार्वजनिक जगह पर जाए तो मास्क जरूर लगाएं।
देश में सर्वाधिक कोरोना के मामले:
केरल- 237,601 मामले
महाराष्ट्र- 51,465 मामले
कर्नाटक-17,458 मामले
तमिलनाडु-16,205 मामले
आंध्रप्रदेश- 14,452 मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केस:
नए कोरोना मरीज- 37,875
देश में कोरोना के कुल मामले- 3,30,96,718
कोरोना के एक्टिव केस – 3,91,256
पिछले 24 घंटे में मौतें- 369
देश में अभी तक मौतें- 4,41,411
यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने बढ़ाई MSP, मसूर दाल की कीमत में 400 रुपये की बढ़ोत्तरी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4