Covid Pandemic: ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद ब्रिटेन में कोरोना ने फिर कोहराम मचा दिया है। बीते 24 घंटों में ब्रिटेन में 88 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है। ब्रिटेन के पीएम पहले इसको लेकर चिंता जाहिर कर चुके है। लेकिन अब ब्रिटेन में कोरोना की इस महालहर (Covid Pandemic) के बाद विश्व के बाकी देशों पर भी फिर संकट आ सकता है। पिछले 7 दिनों में ब्रिटेन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके है। वहीं ओमीक्रॉन के मामलों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। यहां ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, हर दो से तीन दिनों में मामले की संख्या दोगुनी हो रही है।
गुरूवार को सामने आए 88,376 नए केस:
कोरोना के कोहराम से ब्रिटेन सरकार सदमे में है। अभी कोरोना से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटी ही थी कि एक बार फिर कोरोना नए रूप में अपना कहर बरपा रहा है। ब्रिटेन सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के मामलों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है। गुरुवार को 88,376 नए मामले दर्ज किए। इससे पहले दिन यानी बुधवार से करीब 10,000 अधिक है। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेज़ी से पांव पसार रहा है। ब्रिटेन स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक गुरूवार को 1,691 ओमिक्रॉन केस मिले हैं। इससे कुल आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है।
अमेरिका में मरने वालों की संख्या आठ लाख के पार:
बता दें अमेरिका में भी कोरोना एक बार फिर मौत का तांडव मचा रहा है। रोजाना कोरोना के नए मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को अमेरिका में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा आठ लाख के पार चला गया है। दुनिया भर में कोरोना से हो रही मौतों में अमेरिका का हिस्सा 15 फीसदी है। वहां की सरकार ने अस्पतालों में कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
भारत में ओमीक्रॉन का आंकड़ा 100 के करीब:
भारत में भी कोरोना का असर वापस दिखाई देने लगा है। कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि से सरकार की चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का आंकड़ा रोजाना तेज़ी से बढ़ रहा है। देश में ओमीक्रॉन मे मामले 87 तक पहुंच गए हैं। देश में ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले (32) महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जबकि 17 केस के साथ राजस्थान इस सूची में दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि भारत में ओमीक्रॉन के ज्यादातर मामले विदेश से आने वाले यात्रियों में ही पाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों का चमत्कार! मरीज की किडनी से एक-दो नहीं बल्कि निकाले 156 स्टोन
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App