दही का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है. दही में स्वास्थ्य के लिहाज से कई फायदे छिपे हैं. लेकिन क्या आप भी जानते हैं दही में स्किन को लेकर कई फायदे होते हैं जिन्हें अगर स्किन पर इस्तेमाल किया जाए तो आपके चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा. कई बार कहा जाता है कि दही का इस्तेमाल अगर रोजमर्रा की जिंदगी में किया जाए तो हमारे चेहरे को पोषण मिलता है और हमारी स्किन को तमाम परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर दही Curd Face Pack के साथ कुछ और चीजों को भी जोड़ लिया जाए तो इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं.
आइये जानते हैं कि अलग- अलग समस्याओं के हिसाब से दही का इस्तेमाल किस तरह से स्किन पर किया जाए कि त्वचा की खोई चमक भी वापस लौट आए. और हमारी डल पड़ रही स्किन को भी फायदा मिल सकें. साथ ही अगर आपको भी फेशियल जैसा निखार घर में ही पाना है तो आप भी इन घरेलू नुस्खें को अपना सकते हैं. लेकिन फेशियल जैसा निखार पाने के लिए आपको घर में ही इसे तैयार करना होगा.
आइये जानते हैं इसे बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी. सबसे पहले तो आपको डेढ़ चम्मच दही, एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चावल का आटा और शहद को मिक्स करना होगा. इसे बनाते समय अगर दही की मात्रा बढ़ भी जाएं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर फेशियल जासा निखार देखने को मिलागा.
इसे भी पढ़े: जानिए क्या है Intermittent Fasting, इस डाइट को फॉलो करते समय किन बातों पर दें खास ध्यान
इसके साथ ही आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं. दही के साथ (Curd Face Pack) आपको मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल की जरुरत पड़ेगी. इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच दही, मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच, एक चुटकी हल्दी, और एक चम्मच गुलाब जल की जरुरत पड़ेगी. इस पैक का इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही फर्क देखने को मिलेगा.
साथ ही आप दही के पैक से ही मुंहासों से भी छुटकारा पा सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको दही, दालचीनी, शहद की जरुरत पड़ेगी. इस बनाने के लिए आप इन सभी चाजों को मिला लें फिर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखें.तो यह थे वो पैक जिसको बनाने के लिए आपको इन चीजों को इस्तेमांल करना पड़ेगा लेकिन एक बात का आप हमेशा ख्याल रखें किसी भी घरेलू नुस्खों को ट्राई करने से पहले अपने चेहरे का टाईप देख लें.कही यह पैक आपकी स्किन को नुकसान ना पहुचाएं।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4