CWC Meeting 16 October: कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ समय से अंतर्कलह से जूझ रही है। पंजाब में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर कई सवाल उठने लगे है। जिन तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है वहां पर कांग्रेस के नेताओं में आपसी खींचतान जगजाहिर है। ऐसे में पार्टी के ही कुछ बड़े नेता पार्टी में संगठनात्मक चुनावों (CWC Meeting 16 October) का मुद्दा बार-बार उठा रहे है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के कांग्रेस पद से इस्तीफे के बाद आज दो साल में पार्टी को अपना नियमित अध्यक्ष नहीं मिल पाया है। अगस्त 2019 से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं।
16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक:
कांग्रेस पिछले कुछ सालों में देश में अपना वजूद खो रही है। कभी देश के तमाम राज्यों में सरकार चलाने वाली कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर सिमटती नज़र आ रही है। अगर पार्टी में ऐसे ही आपसी खींचतान चलती रही तो इसका और भी नुकसान पार्टी को उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 अक्टूबर को होने वाली है।
कपिल सिब्बल ने पार्टी नेतृत्व पर किया था हमला:
इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पार्टी से लगातार बड़े नेता किनारा कर रहे है। जी-23 नेताओं ने हाल ही में पार्टी से कुछ हाई-प्रोफाइल नेताओं के हटने का मुद्दा भी उठाया था, जिसका अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी नेतृत्व पर हमला करते हुए पूछा था कि पार्टी में कौन निर्णय ले रहा है। उन्होंने कहा कि पत्र लिखे जाने के एक साल बाद भी संगठनात्मक चुनाव की मांग पूरी नहीं की गई है।
पंजाब कलह से जी-23 में शामिल कई नेता हुए नाराज़:
कांग्रेस को आने वाले समय में अगर पार्टी को मजबूत बनाना है तो सबसे पहले आपसी खींचतान का हल निकालना होगा। पंजाब कलह में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों पर जमकर सवाल उठे। पहले तो सीएम अमरिंदर सिंह का इस्तीफा लिया गया उसके बाद नवजोत सिद्धू ने अपना इस्तीफा दे दिया। ऐसे में पार्टी के नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक भी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की मांग उठा चुके है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि क्या कांग्रेस आने वाले समय में नियमित अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार से हटकर किसी को अध्यक्ष बनाती है या नहीं..
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार के मंत्री डॉ रघु शर्मा ने संभाला गुजरात कांग्रेस प्रभारी का पद
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4