दर्शन कुमार जो कुछ समय पहले ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ (The Family Man Season 2) और तूफान जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं उन्होंने अपना एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। दर्शन कुमार का कहना है कि उन्होंने एक्टर बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उनके यार दोस्तों की वजह से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला।
फिल्म तेरे नाम में राधे का किरदार निभा चुके हैं दर्शन कुमार:-
फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान यानी राधे के दोस्त का एक किरदार अभिनेता दर्शन कुमार (Actor Darshan Kumar)ने निभाया था। उस वक्त दर्शन की उम्र मात्र 13 या 14 वर्ष की थी। उसी दौरान फिल्म का ऑडिशन हो रहा था। अभिनेता को अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें रोल मिल जाएगा।
देखें बॉलीवूड की चटपटी खबरें:- ‘आंटी और खबरी के साथ ‘
Darshan Kumar को रोल के लिए कास्ट कर लिया गया…
दर्शन के दोस्त ने उनको ऑडिशन देने के लिए कहा। दर्शन ने मना कर दिया। लेकिन फिर भी उनके दोस्त उनको खींच कर घसीटते हुए ऑडिशन के लिए ले गए। दर्शन ने ऑडिशन दिया और उन्हें दोस्त के किरदार के लिए कास्ट कर लिया गया। इस तरह से शुरू हुई दर्शन की फिल्मी यात्रा। दर्शन सलमान खान के काफी बड़े प्रशंसक थे। जब उन्हें पता चला कि सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करनी है तब वह थोड़े नर्वस हो गए। दर्शन को यह सब कुछ एक सपने सा प्रतीत हो रहा था।
View this post on Instagram
एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि दर्शन (Darshan Kumar) को अभिनय के बारे में ज्यादा पता नहीं था और शूट के दरमियान सीन में एक जगह पर अटक गए थे। तब उन पर फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने खूब चिल्लाया।
दर्शन डर गए उनको लगा कि अब इस फिल्म से हाथ धोना पड़ेगा। लेकिन तीन चार बार टेक लेने के बाद दर्शन ने सीन शूट कर लिया। उनका कहना है कि, सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मुझे मौका मिला यह पल हमेंशा याद रहेगा।
View this post on Instagram
दर्शन NH10, मैरी कॉम, द फैमिली मैन 2, आश्रम, तूफान जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं और उनके काम को काफी पसंद भी किया जाता है। आज दर्शन (Darshan Kumar) ने फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है।
यहां पढ़ें: Kargil Vijay Diwas, तिरंगा लहराकर आऊँगा या तिरंगे में लिपटकर आऊँगा: विक्रम बत्रा!
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4