DART Mission: अंतरिक्ष में मंडरा रहे एस्टेरॉयड से धरती को बड़ा खतरा हो सकता है इस खतरे से पृथ्वी को बचाने के लिए नासा ने डार्ट मिशन लॉन्च किया है। जिसके तहत Space x ने Falcon 9 rocket को तैयार किया है। इस रॉकेट को DART Spacecraft में रखकर अंतरिक्ष भेज दिया गया है। अंतरिक्ष में जाकर यह स्पेसक्रॉफ्ट एस्टेरॉयड से टकराएगा। जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि टक्कर से एस्टेरॉयड की दिशा बदलती है या नहीं।
More photos from last night's Falcon 9 launch of @NASA's double asteroid redirection test → https://t.co/2ebfOrwNZZ pic.twitter.com/13fdKbdTC1
— SpaceX (@SpaceX) November 24, 2021
अंतरिक्ष में लॉन्च डार्ट मिशन का मकसद एस्टेरॉयड की दिशा जानना
DART (Double Asteroid Redirection Test) Mission के तहत स्पेसएक्स ने इस रॉकेट को कैलिफोर्निया (California) में स्थित वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Vandenberg Air Force Base) से लॉन्च किया है।
- स्पेसक्राफ्ट की स्पीड 24,140 किलोमीटर प्रतिघंटा है इसी रफ्तार से एस्टेरॉयड से टकराएगा
- जिससे एस्टेरॉयड की दिशा में होने में बदलाव को रिकॉर्ड किया जा सके
- टक्कर के दौरान एस्टेरॉयड के वातावरण, धातु, धूल, मिट्टी आदि का भी अध्ययन किया जाएगा
- और यह भी पता लगाया जाएगा कि टकराव से दिशा बदलेगी या नहीं।
Asteroid Dimorphos: we're coming for you!
Riding a @SpaceX Falcon 9 rocket, our #DARTMission blasted off at 1:21am EST (06:21 UTC), launching the world's first mission to test asteroid-deflecting technology. pic.twitter.com/FRj1hMyzgH
— NASA (@NASA) November 24, 2021
यहां पढे: भारत ने किया अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता समेत ये है खासियत
DART स्पेसक्राफ्ट एस्टेरॉयड पर हमला करेगा उसे डिडिमोस (Didymos) कहा जाता है। डिडिमोस एस्टेरॉयड चंद्रमा जैसा पत्थर आकार का है जिसका आकार 2600 फीट व्यास है। यह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है। नासा इस छोटे चंद्रमा जैसे पत्थर को निशाना साधेगा। दोनों की गति में होने वाले बदलाव का अध्ययन धरती पर मौजूद टेलिस्कोप से किया जाएगा।
Watch Falcon 9 launch @NASA’s DART mission – humanity’s first planetary defense test to redirect an asteroid https://t.co/bJFjLCzWdK https://t.co/XMKYOGAjbB
— SpaceX (@SpaceX) November 24, 2021
DART स्पेसक्राफ्ट पर पैनी नजर रखने के लिए इटैलियन स्पेस एजेंसी का लाइट इटैलियन क्यूबसैट फॉर इमेजिंग एस्टेरॉयड्स (LICIACube/Light Italian CubeSat for Imaging of Asteroids ) साथ में भेजा गया है। जो कि टक्कर के दौरान डिडिमोस एस्टेरॉयड के निकट से गुजरेगा और टकराव की फोटो क्लिक करेगा और उसकी तस्वीरें तुरंत धरती पर भेजेगा।
देखें यह वीडियो:
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4