David Fuller Mortuary: यौन संबंध बनाने के चक्कर में एक इंसान इतना पागल हो गया कि उसने मुर्दाघर में लाशों को भी नहीं छोड़ा। हवस की आग में ब्रिटेन का एक शख्स इतना पागल हो गया कि जिसकी करतूत जानकर हर किसी के होश उड़ गए। 67 वर्षीय डेविड फुलर नामक शख्स ने ऐसे हैवानियत वाले जघन्य कृत्य को अंजाम दिया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन जब डेविड फुलर (David Fuller Mortuary) ने अपने इस जघन्य कृत्य को स्वीकार किया तो हर कोई हैरान रह गया। फुलर नाम के इस हैवान ने मुर्दाघर में लाशों को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है। इस शख्स ने तक़रीबन 100 शवों के साथ यौन संबंध बनाए थे।
David Fuller has today pled guilty to murdering two women in Tunbridge Wells in 1987.
He had earlier admitted 51 further charges relating to sexual offences, including the sexual assault of females at two mortuaries. https://t.co/XTXdNqIz40https://t.co/ekUg5QMq3Q pic.twitter.com/DqUz84Trg1
— Kent Police (UK) (@kent_police) November 4, 2021
हॉस्पिटल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था फुलर:
बता दें पुलिस ने इस शख्स के बारें जब तहकीकात की तो जो सामने आया उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में पकड़े जाने के बाद फुलर ने हत्या के साथ मुर्दाघर में लाशों के साथ यौन संबंध बनाने की बात को भी स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक 1987 की दो महिलाओं की हत्या के मामले में डेविड फुलर को करीब 33 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान फुलर हॉस्पिटल में नाईट शिफ्ट में काम करने लगा। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब पुलिस ने फुलर के घर की तलाशी ली, तो उन्हें यौन शोषण से जुड़ी हजारों फोटो मिलीं। उसके अलावा कई अश्लील वीडियो भी मिले। जिनको उसने हार्ड ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, डीवीडी और मेमोरी कार्ड में सेव करके रखा था।
लाशों के साथ संबंध के साथ बनाता था वीडियो:
पुलिस ने बताया कि फुलर ने करीब 100 लाशों के साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया है। उस दौरान 78 लाशों के साथ इस हैवान ने गंदे काम किए थे। पुलिस के मुताबिक सबसे हैरान करने वाली बात थी कि फुलर लाशों के साथ संबंध बनाने के बाद बाकायदा उस घटना को याद रखने के लिए वह अपनी डायरी में नोट भी करता था। उसने जिन-जिन के साथ यौन शोषण किया है, उसकी एक विस्तृत डायरी भी बना रखी थी।
यहाँ पढ़ें: UP Chunav 2022: बंगाल के ‘खेला होबे’ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में ‘खेला होई’ का नारा!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4