DC vs SRH Highlights: आईपीएल में बुधवार खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद पर आसान जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH Highlights) ने इस मैच में हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान काबिज किया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। बता दें इस बार आईपीएल का आयोजन दो हिस्सों में हो रहा है। पहला जब कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था, अब बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में हो रहा है।
मैच का ऐसा रहा पूरा हाल:
आपको बता दें हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनके इस फैसले ने टीम को संकट में डाल दिया। हैदराबाद के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए। निर्धारित 20 ओवर में हैदराबाद की टीम 134 रन बना सकी। जबाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से पा लिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में फिर एक नंबर पर पहुंच गई। इस सीजन में ये दिल्ली की सातवीं जीत थी।
धवन- अय्यर ने खेली तूफानी पारी:
दिल्ली को छोटे लक्ष्य को पाने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ा। टीम के ओपनर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने जमकर हैदराबाद के गेंदबाज़ों की क्लास लगाई। मैच के टॉप स्कोरर श्रेयस अय्यर (47) और शिखर धवन (42) रन रहे। इसके अलावा टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी तेज़ तर्रार 35 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं दिल्ली की तरफ से गेंदबाज़ी में कसिगो रबाड़ा ने हैदराबाद का कबाड़ा कर दिया। रबाड़ा ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
आईपीएल 2021 अंक तालिका:
1. दिल्ली कैपिटल्स: मुकाबला – 9, जीत- 7, हार- 2, अंक- 14
2. चेन्नई सुपर किंग्स: – मुकाबला – 8, जीत- 6, हार- 2, अंक- 12
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मुकाबला – 7, जीत- 5, हार- 2, अंक- 10
4. मुंबई इंडियंस: मुकाबला – 7, जीत- 4, हार- 3, अंक- 8
5. राजस्थान रॉयल्स: मुकाबला – 8, जीत- 4, हार- 4, अंक- 8
6. कोलकाता नाइट राइडर्स: मुकाबला – 8, जीत- 3, हार- 5, अंक- 6
7. पंजाब किंग्स: मुकाबला – 9, जीत- 3, हार- 6, अंक- 6
8. सनराइजर्स हैदराबाद: मुकाबला – 8, जीत- 1, हार- 7, अंक- 2
यह भी पढ़ेंः CSK Vs MI Highlights: बरक़रार है धोनी का जलवा, चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4