बच्चों की कोरोना वैक्सीन (Vaccine For Children) के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मंगलवार की सुबह ऐसी ख़बरें सामने आई कि सरकार ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद ये साफ हो गया था कि अब 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी, लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बाद में ये साफ किया कि मंजूरी की बातें गलत हैं.
अभी डीजीसीआई की नहीं मिली मंजूरी
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने डॉ. भारती प्रवीण पंवार ने जानकारी दी कि बच्चो की वैक्सीन को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति हो गई. अभी भी परीक्षण जारी है, एक्सपर्ट कमेटी से बातचीत की जा रही है. अब तक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसे मंजूरी नहीं दी है. जिसके बाद ये साफ हो गया कि अभी बच्चों की वैक्सीन के लिए और इंतजार करना होगा.
The evaluation is still going on. There is some confusion & the talks are underway with the experts' committee. Till now Drugs Controller General of India (DCGI) hasn't approved it: MoS Health, Dr Bharati Pravin Pawar on approval to Covaxin for 2-18 years age group pic.twitter.com/OKb3AJDaOQ
— ANI (@ANI) October 12, 2021
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल पूरा
जहां तक बच्चों की कोरोना वैक्सीन की बात है तो भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ने इसके ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी थी जिसे डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी और उसके बाद ये जानकारी सामने आई थी कि शुरुआती चरण में 525 स्वस्थ बच्चों पर वैक्सीन की ट्रायल की जाएगी. जिसमें दिल्ली एम्स समेत कई अस्पताल शामिल होंगे. ट्रायल सफल होने पर 2 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की, भारत बायोटेक को मिली मंजूरी
ट्रायल पूरा होने के बाद मंजूरी का इंतजार
हालांकि ट्रायल पूरा होने के बाद इसे एक्सपर्ट कमेटी के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, जहां से मंजूरी मिलते ही बच्चों के लिए वैक्सीन (Vaccine For Children) की आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी. जहां तक बच्चों की वैक्सीन की बात है तो पहले ही हेल्थ एक्सपर्ट ये आशंका जता चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जिसका बच्चों पर ज्यादा असर हो सकता है. वहीं लंबे समय से बंद स्कूल भी खुलने लगे हैं, ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन की जरूरत काफी बढ़ गई है. ट्रायल कंप्लीट होने के बाद अब वैक्सीन की मंजूरी का इंतजार है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4