रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड (Rajnath Singh In Uttarakhand) के पिथौरागढ़ में सैनिक सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पांचवें धाम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभी चारधाम हैं, लेकिन यहां सरकार अगर सैन्य धाम बना देती है तो वह पांचवां धाम होगा. रक्षामंत्री ने करगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सैनिकों की मांगों को किया पूरा
सैनिक सम्मान यात्रा (Sainik Samman Yatra) के दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि मोदीजी जैसे ही देश के प्रधानमंत्री बने, उन्होंने सैनिकों की वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया. हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए सेना में आए अधिकारियों की शिकायत थी कि उन्हें सेवा से मुक्त होने के बाद रैंक लगाने की इजाजत नहीं थी, हमने उनकी शिकायत दूर की.
Speaking at the inauguration of ‘Sainik Samman Yatra’ in Munakot, Uttarakhand. Watch https://t.co/R5uUi5drYT
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2021
13 कुमाऊं बटालियन के सैनिकों ने लिखा इतिहास
लद्दाख दौरे का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री(Rajnath Singh In Uttarakhand) ने कहा कि दो दिन पहले लद्दाख के रेजांग ला में मेरी मुलाकात रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरवी जटार जी से हुई जो 1962 की लड़ाई में बतौर कंपनी कमांडर तैनात थे. इस उम्र में भी उनकी आंखों में देशप्रेम का जज्बा देखकर मेरा हाथ स्वभाविक रूप से उनकी चरणों में चला गया. रेजांग ला की लड़ाई में 13 कुमाऊं बटालियन के सैनिकों ने वीरता और पराक्रम का इतिहास लिखा.
हर जिले में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज
रक्षामंत्री ने वन रैंक वन पेंशन के अलावा रिवाइज्ड पेंशन समेत वह सारे काम गिनवाए जो मोदी सरकार ने सैनिकों के हित में किए हैं. साथ ही रक्षामंत्री ने कहा कि आज हर गरीब परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर मिल रहा है. देश के किसान के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जमा हो रहा है. 2024 तक हर घर नल-जल पहुंचाने का संकल्प है. सरकार की कोशिश है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज और हर प्रदेश में एक एम्स हो.
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया युद्ध स्मारक का उद्घाटन, रेजांग ला के वीरों को किया नमन
उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों का किया जिक्र
साथ ही रक्षामंत्री(Rajnath Singh In Uttarakhand) ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में बीते साढ़े सात सालों में रेल-सड़क और एयर कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक काम हुआ है. यहां चारधाम के महत्व को देखते हुए ऑल वेदर रोड का तेजी से काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब लिपुलेख के रास्ते धारचुला होते हुए मानसरोवर जाने का भी रास्ता बन गया है. यह आर्थिक और सामरिक दृष्टि से काफी अहम है. भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी के साथ-साथ सैन्य संबंध भी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4