पिछले कई महीनों से चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार यानि आज से लद्दाख के 3 दिन के दौरे पर हैं।
Image Source: Google
रक्षामंत्री लद्दाख के दौरे पर
सबसे पहले वे लेह पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर्व सैनिकों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है, ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।
Image Source: Google
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन
लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका हाल भी जानेंगे।
Image Source: Google
बीते साल बिगड़े थे हालात
पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत के 20 जवानों की शहादत के 8 महीने बाद चीन के साथ समझौता हुआ था। लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक के उत्तरी इलाके से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटना शुरू हुई थी। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में यह जानकारी दी थी। उन्होंने दावा भी किया था कि इस समझौते से भारत ने कुछ नहीं खोया है और कहा कि हम किसी भी देश को अपनी एक इंच जमीन भी नहीं लेने देंगे। हालांकि, उसके बाद भी चीन की सैन्य गतिविधि बॉर्डर पर लगातार जारी है।
Image Source: Google
झड़प के 18 दिन बाद पीएम मोदी पहुँचे थे लेह
गलवान में चीन के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प के 18 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंचे थे। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था।
Image Source: Google
पीएम मोदी ने CDS बिपिन रावत से की थी मुलाकात
मोदी ने लद्दाख स्थित नीमू बेस पर थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की थी। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी थे। मुलाकात के बाद जवानों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए थे।
यहाँ पढ़ें: आखिर कैसे फिल्मी अंदाज में आतंकी ने किया सरेंडर?
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4