राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ( Delhi Air Pollution) पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार जाग उठी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाकर कई अहम फैसले लिए. वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर विचार किए जाने के आदेश पर भी सीएम केजरीवाल ने जवाब दिया.
लॉकडाउन पर क्या बोले सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं. इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे. केन्द्र सरकार और केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कॉन्फिडेंस में लेकर प्रस्ताव तैयार करेंगे, अगर ऐसा हुआ तो सभी प्राइवेट वाहन की आवाजाही बंद हो जाएगी, कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा, लेकिन अभी ऐसा नहीं होगा बल्कि ऐसा प्रस्ताव बनाकर सुप्रीम कोर्ट में पेश करेंगे.
#WATCH | There was a suggestion in SC over complete lockdown in Delhi if (pollution) situation turns worse…We're drafting a proposal..which will be discussed with agencies, Centre…If it happens, construction, vehicular movement will have to be stopped:Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/TipgA0ySOq
— ANI (@ANI) November 13, 2021
सोमवार से स्कूल बंद
वहीं इमरजेंसी मीटिंग में लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से दिल्ली में स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे, चाहें तो ऑनलाइन क्लासेज चल सकती हैं. बता दें कि स्कूल खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह आपके अधिकार क्षेत्र का मामला है, बढ़ते प्रदूषण ( Delhi Air Pollution) की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया.
सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम
साथ ही सरकारी कार्यालयों को एक हफ्ते के लिए शत प्रतिशत क्षमता के साथ वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए गए हैं, जबकि प्राइवेट कार्यालय को भी ये कहा जाएगा कि जितना संभव हो सके, वह कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहें. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन वर्क बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर यानि सोमवार को होगी.
Govt offices to operate from home (WFH) at 100% capacity for a week. Private offices to be issued an advisory to go for WFH option as much as possible: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/6TiPb1B8GD
— ANI (@ANI) November 13, 2021
ये भी पढ़ें: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- लॉकडाउन लगाने पर विचार करे सरकार
सिर्फ पराली से प्रदूषण नहीं- सुप्रीम कोर्ट
आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों से जवाब मांगा था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर ये फैसला लिया तो वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि केन्द्र को भी इमरजेंसी बैठक बुलानी चाहिए, जिसमें पराली की वजह से बढ़ते प्रदूषण ( Delhi Air Pollution) की समस्या पर चर्चा हो. वहीं पराली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में साफ कहा कि सिर्फ पराली ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार नहीं है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4