दिल्ली को लंदन बनाने की बात करने वाले केजरीवाल ने आखिरकार दिल्ली को लंदन से भी आगे (Delhi Beats London) पहुंचा दिया है, लेकिन ये कमाल तीसरी नजर का है. अगर नहीं समझे तो ये जानिए कि जैसे बचपन से पढ़ते हैं कि इंडिया जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर है, और दुनिया की सबसे बड़ी टनल अटल सुरंग हिन्दुस्तान के हिमाचल में है, वैसे ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या देखें तो दिल्ली में ज्यादा है. अब इसमें लंदन की बात कहां से आई ये भी जानिए.
दरअसल फोर्ब्स मैगजीन ने ये एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि दिल्ली में लंदन से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हैं, वो भी प्रति वर्ग मील के हिसाब से. इस ट्वीट को रिट्वीट कर सीएम केजरीवाल भी खुश हो रहे हैं.
Feel proud to say that Delhi beats cities like Shanghai, NY n London with most CCTV cameras per sq mile
Delhi has 1826 cameras, London has 1138 cameras per sq mile
My compliments to our officers and engineers who worked in mission mode n achieved it in such a short time https://t.co/G8KpDuBjej
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दिल्ली ने प्रति वर्ग मील में अधिकांश सीसीटीवी कैमरों के साथ शंघाई, एनवाई और लंदन जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली में 1826 कैमरे हैं जबकि लंदन में प्रति वर्ग मील के हिसाब से 1138 कैमरे हैं. इतना ही नहीं केजरीवाल ने अपने अधिकारियों को इंजीनियरों को इसके लिए बधाई भी दी है, उन्होंने आगे लिखा कि मिशन मोड में काम करने वाले हमारे अधिकारियों और इंजीनियरों को मेरी बधाई और इतने कम समय में इसे हासिल किया.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: तालिबान राज पर भारत का क्या होगा रुख, मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मतलब दिल्ली आखिरकार लंदन से आगे (Delhi Beats London) निकल ही गई, हालांकि कई मामलों में तुलना न ही करना बेहतर है, लेकिन केजरीवाल के कैमरे ने यूं समझिए की कमाल ही कर दिया. इसके अलावा दुनिया के अन्य बड़े शहरों में कहां कितने सीसीटीवी कैमरे हैं ये जानना है तो ये भी जान लीजिए.
दिल्ली | 1826.6 |
लंदन | 1138.5 |
चेन्नई | 609.9 |
शेन्जेन (चीन) | 520.1 |
वुक्सी (चीन) | 472.7 |
इसके अलावा टॉप टेन में चीन के 6 शहर शामिल हैं. जबकि हिन्दुस्तान के दो शहर दिल्ली एक नंबर पर और चेन्नई तीसरे नंबर पर है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4