आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में आर्यन खान से पूछताछ के लिए दिल्ली से एसआईटी को बुलाया गया है. ऐसे में अब आर्यन खान से एनसीबी की दिल्ली से आई एसआईटी टीम पूछताछ करेगी. एसआईटी की पूछताछ के लिए आर्यन को एनसीबी की तरफ से समन भेजा गया है.
आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े
आर्यन खान (Aryan Khan) के इस केस से एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. दिल्ली से मुंबई पहुंची एसआईटी टीम का नेतृत्व संजय सिंह कर रहे हैं. इस पूछताछ के लिए आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को बुलाया जा सकता है.
वहीं खबर तो ये भी है कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी समन भेजा गया है. समीर खान को समन समीर वानखेड़े द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई पर सवाल उठाने के लिए भेजा गया है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आपको बता दें कि नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि वसूली के लिए आर्यन खान को फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रोहित-अजय की फिल्म सिंघम 3 की तैयारी शुरू, फिल्मी दुनिया की बड़ी खबरे
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक प्राइवेट आर्मी बनाई हुई है. जिसमें शामिल कुछ लोगों के नाम भी उन्होंने बताए थे. इसके बाद समीर वानखेड़े ने भी आरोप लगाया था कि उनके दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसका वो बदला ले रहे हैं.
ड्रग्स मामले में 2 अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया था. 30 अक्टूबर को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आर्यन खान को रिहाई मिल गई थी. हाईकोर्ट से जमानत उन्हें कुछ शर्तों के आधार पर दी गई थी. जिसके मुताबिक वो इस केस से जुड़े किसी भी आरोपी के संपर्क में नहीं आएंगे.
इसके अलावा हर बार शुक्रवार को उन्हें एनसीबी ऑफिस में पेश होना होगा. मीडिया या सोशल मीडिया केस से जुड़ी किसी भी कार्रवाई की जानकारी नहीं देंगे. इसके अलावा आर्यन को अपना पासपोर्ट भी एनडीपीएस ऑफिस में जमा कराना होगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt