Dharamshala Cloud Burst: मानसून की शुरुआत के साथ ही देशभर में प्रकृति ने जमकर कहर बरपाया है। देश के अलग-अलग राज्यों से दिलदहला देने वाली घटनाएं सामने आई। जहां उत्तरप्रदेश-राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 70 लोगों की जान गई, दूसरी तरफ हिमाचल के धर्मशाला (Dharamshala Cloud Burst) में बादल फटने की घटना से लोग बुरी तरह सहम गए। अब कुदरत का कहर था तो भला कोई कैसे बच पाता।
बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई:
आपको बात दें मानसून की भारी बारिश के बीच पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया। लोगों को एक साल पहले का मंजर सामने आने लग गया। आस-पास के लोगों में काफी भय की स्थिति हो गई। नाले में उफान आने की वजह से तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बहने लगे। नाले के साथ दोनों ओर कई होटल को भी नुक्शान पहुंचने की सुचना है।
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर:
रविवार को तेज़ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यूपी के कई जिलों में जनहानि की घटना सामने आई। यूपी में बिजली से मरने वालों का आंकड़ा 40 के करीब बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली की वजह से हो गई है।
जयपुर में आकाशीय बिजली ने मचाया मौत का तांडव:
इसको मौत का तांडव कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि लोग तपती गर्मी के बीच पहली बारिश से थोड़ी राहत ले रहे थे उनको क्या पता था ये आफत की बारिश है। राजस्थान की राजधानी जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जयपुर स्थित मशहूर आमेर के किला के पास बने वॉच टॉवर पर लोग सेल्फी लेने गए थे, तभी बिजली गिरी और चंद सैकंड में कई लोग मौत के मुंह में समां गए।
मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत :
मध्य प्रदेश में पिछले घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत की खबर है। वाकई एक दिन में आकाशीय बिजली गिरने से इतने लोगों की मौत शायद पहले कुछ सालों में तो नहीं हुई होगी। इन सभी घटनों से साफ़ है की कुदरत ने जमकर कहर बरपाया।
यहाँ पढ़ें: जयपुर में आकाशीय बिजली ने मचाया मौत का तांडव, 16 लोगों की मौत, दिलदहला देने वाला मंजर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt