Dipper Condom: कंडोम तो कंडोम है, कोई अगर आपको कहे कि फलां कंडोम फलां व्यक्ति के लिए स्पेशल(Special Condom) है, या यूं कहे कि आरक्षित है, तो सुनकर कैसा लगेगा. आरक्षण की बातें भूल जाओ और सेक्स से होने वाले बीमारियों (Sex Disease) से जुड़े सवाल पर पहुंचो तो आपको पूरी कहानी समझ आ जाएगी. कहानी समझने के लिए इतना जान लो कि कंडोम(Condom) सुनने में शर्म और सेक्स सुनने में अच्छा लगता है तो एड्स से दूरी बनाकर रखना.
संभोग से हटकर सड़क पर ध्यान दें
अब कंडोम की बात करते-करते एड्स(AIDS) की बात तक कैसे और क्यों पहुंच गए ये भी बताएंगे, पहले ये जानों की आखिर डिपर कंडोम का बवाल क्या है. अगर कंडोम है, था और रहेगा तो फिर ये डिपर(Dipper) शब्द कैसे लग गया. तो भइया संभोग से हटकर थोड़ा सड़क पर पहुंचों और याद करो कि ट्रक के पीछे क्या लिखा रहता है, यूज डिपर एट नाइट(Use Dipper At Night). कुछ याद आया, तो यहीं से कंडोम के आगे लग गया डिपर.
Image Courtesy: Google.com
ट्रक ड्राइवर्स के लिए क्या है स्पेशल
अब कहोगे कि ठीक है जैसे ड्यूरेक्स और फलां-फलां कंपनी का कंडोम है वैसे ही एक नया आ गया तो दिक्कत क्या है. तो दिक्कत है क्योंकि दूसरे कंडोम की तरह ये नहीं है बल्कि इसे कुछ खास लोगों के लिए बनाया गया है और वह खास लोग हैं ट्रक ड्राइवर्स. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस्तेमाल सिर्फ उन्हें ही करना है, बल्कि ये ट्रक ड्राइवर्स की जागरूकता के लिए जरूरी है.
हॉट मॉडल ने नहीं बल्कि ट्रक ड्राइवर्स ने किया है ऐड
आपने देखा होगा कि इसके ऐड में सनी लियोनी या फिर कोई हॉट मॉडल नहीं बल्कि एक ट्रक ड्राइवर है, जिसके हाथ में कंडोम का पैकेट दिखता है, अगर नहीं देखा तो अब देख लो. टाटा मोटर्स की ओर से इसे यूट्यूब पर शेयर किया गया है. मतलब पूरी तरह से ट्रक ड्राइवर्स(Truck Drivers) को जागरूक करने के लिए इसे लॉन्च किया गया है. इतनी बातें सुनने के बाद ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि सेक्स तो सब करते हैं फिर ट्रक ड्राइवर्स ही क्यों.
Image Courtesy: Google.com
सेक्स वर्कर्स के पास जाते हैं सबसे ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स
तो इसका जवाब बड़ा मजेदार है. दरअसल ट्रक ड्राइवर्स(Truck Driver) उन लोगों की लिस्ट में हैं, जो सबसे ज्यादा रेड लाइट(Red Light Area) वाले इलाके में जाते हैं. अब रेड लाइट का मतलब सिर्फ दिल्ली का जीबी रोड(GB Road) और कोलकाता का सोनागाछी(Sonagachi) नहीं है बल्कि हर जगहों पर ऐसे इलाके खूब हैं, और ट्रक ड्राइवर्स जो दिन-रात हाइवे पर धूम मचाले वाले स्टाइल में चलते रहते हैं, अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए यहीं जाते हैं.
सेफ्टी के सवाल पर बना दिया डिपर कंडोम
रेड लाइट इलाके में जाने वाले इन लोगों का जाना बिल्कुल बुरा नहीं है, बस सवाल सेफ्टी(Safety) का है. आंकड़े बताते हैं कि करीब 20 लाख ट्रक ड्राइवर्स जो सेक्स वर्कर्स के पास जाते हैं उनमें से 11.04 प्रतिशत ही कंडोम(Condom) का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को एड्स का खतरा रहता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: कंडोम तो ठीक है लेकिन स्मार्ट कंडोम के बारे में सुना है क्या, नहीं तो ये बातें जरूर जान लो, आगे काम आएगी!
संभोग से सेफ्टी तक के लिए है डिपर कंडोम
एड्स(AIDS) संक्रमित होने की रिपोर्ट आते ही चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आती हैं, और एक गरीब तबका कितना इलाज करवा पाता है वह तो आप जानते ही हैं. तो इन्हीं लोगों के बीच जागरूकता लाने और एड्स को सचेत करने के लिए टाटा मोटर्स(Tata Motors) कंपनी ने इसे 5 साल पहले लॉन्च किया था, जो काफी चर्चा का विषय रहा. तो अब आप समझ गए होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है जो ट्रक ड्राइवर्स के लिए है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4