भारत वो देश है जहां कई डिवाइन घाट मौजूद हैं और हर घाट अपने आप में खास है. साथ ही इन घाटों की खासियत इनके इतिहास में दफन है. इन घाटों का इतिहास टूरिस्ट को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है. इन घाटों पर मौजूद भीड़ और बहता पानी आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करेंगे और साथ ही इनके बारे में जानने के लिए आप और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे. यहां घूमते हुए आपको कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी.
अगर इनके इतिहास के बारे में आप जानने की कोशिश करेंगे तो थोड़ा- सी जानकारी मिलने के बाद आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी. हर घाट अपनी अलग ही कहानी सुनाएगा और फिर आपके मन में थोड़ा और जानने की एक्साइटमेंट आएगी. तो चलिए आज आपको कराते हैं भारत के कुछ ऐसे ही अनोखे घाटों की सैर.
वाराणसी घाट
सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं वाराणसी के घाट. वाराणसी में मौजूद ये घाट सबसे ज्यादा पूजनीय है. यहां पर अपनी शाम गंगा घाट पर गुजारना पसंद करते हैं. वाराणसी आस्था के साथ-साथ क्रांति के रंग में भी रंगा हुआ है. वाराणसी में मौजूद घाट समय के साथ पुराने, अट्रैक्टिव सनराइज और सनसेट के लिए फ्रंटलाइन की सीटों जैसे लगते हैं. यही वजह है कि ये आपको एकदम अलग एक्सपीरियंस देते हैं. यहां आपको बोट राइडिंग भी जरुर करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस वीकेंड पर दिल्ली के पास मौजूद इन प्लेसेस पर बनाएं 2 दिन का ट्रिप, कभी नहीं भूल पाएंगे.
इसके बाद आपको लेकर चलते हैं हरिद्वार में मौजूद हर की पौड़ी घाट. ये हरिद्वार के सबसे पॉपुलर प्लेसेस में से एक है. यहां लोग शाम की गंगा आरती का आनंद लेने जरुरत आते हैं. शाम के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है. हर समय ये घाट लोगों से गुलजार रहता है. यहां का वातावरण बहुत ही आध्यात्मिक है.
त्रिवेणी घाट
इसके बाद आप यहां से थोड़ा आगे जाएंगे तो ऋषिकेश आएगा. ऋषिकेश में स्थित त्रिवेणी घाट यहां का सबसे फेमस घाट है. यहां पर आपके मन को शांति मिलेगी. यहां पर लोग अपने पापों को धोने के लिए यहां स्नान करने आते हैं. चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा ये घाट बेहद ही खूबसूरत है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4