आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘Doctor G’ सिनेमा घर में रिलीज के लिए तैयार है, मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। डॉक्टर जी फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सहायक कलाकार में शेफाली शाह और शिबा चड्ढा भी अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता अनुभूति कश्यप है, डॉक्टर जी सोशल ड्रामा पर आधारित है।
Get ready to book your appointment in cinemas on 17th June 2022 as @ayushmannk @ShefaliShah_ and I come together for #DoctorG. 👨⚕️ 👩⚕️ 😁#SheebaChaddha @anubhuti_k #SumitSaxena @SaurabhBharat @VishalWagh21 @JungleePictures pic.twitter.com/zxfmOjWVJY
— Rakul Singh (@Rakulpreet) November 1, 2021
अभिनेता आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट की अनाउंसमेट कर चुके है। 17 जून वर्ष 2022 के दिन फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में दोनों अभिनेता डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। डॉक्टर जी फिल्म की शूटिंग भोपाल, प्रयागराज जैसे शहरों में की गई है।
यहां पढ़ें: बॉलीवुड की मजेदार खबरे लेकर आए है खबरी आंटी
आयुष्मान खुराना ने आर्टिकल 15 में सामाजिक मुद्दे पर अभिनय करते नजर आए थे। डॉक्टरजी के अलावा आयुष्मान अभिनव सिन्हा की अगली फिल्म अनेक में भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
आयुष्मान की सुपरहिट फिल्में:-
आयुष्मान खुराना ने कई सफल फिल्में की हैं जिनमें – ‘बरेली की बर्फी’ (2017) और ‘बधाई हो’ (2018) के बाद, आर्टिकल 15, अंधाधुंध जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है। सुपरहिट फिल्मों के लिए उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
देखें यह वीडियो: बॉलीवुड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4