गुजरात से ड्रग्स (Drugs In Gujarat) तस्करी के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब देवभूमि द्वारका से 120 करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है. उससे पहले द्वारका से ही 300 करोड़ से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद की गई थी. बीते कुछ समय में ही गुजरात से हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी(Drugs Smuggling) का खुलासा हुआ है.
द्वारका के इस गांव से बरामद हुई 120 करोड़ की ड्रग्स
जानकारी के मुताबिक सौराष्ट्र के रास्ते पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी का खेल चल रहा है, लेकिन सुरक्षाबल और सरकारी एजेंसियां उसे नाकाम करने में जुटी हैं. इसी कड़ी में गुजरात एटीएस ने द्वारका के जामकल्याणपुर के नवाद्रा गांव से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है. नवदरा के रहने वाले अनवर ऊर्फ अनु पटेलिया के यहां छापेमारी कर 24 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Image Courtesy: Google.com
ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक एटीएस(Gujarat ATS) ने ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ में ये पता चला है कि ड्रग्स तस्करी का धंधा जेल से चलाया जा रहा है. पुलिस को शक है कि जेल में बंद भोलाजी शूटर जो पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है, वह जेल से ड्रग्स रैकेट चला रहा है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप कहां से आ रही है और कहां ले जाई जाने वाली थी.
ये भी पढ़ें: गुजरात ATS की बड़ी सफलता, मोरबी से पकड़ा गया 600 करोड़ का ड्रग्स, 3 आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स माफियाओं पर गुजरात एटीएस का शिकंजा
इससे पहले 10 नवंबर को द्वारका से 350 करोड़ की ड्रग्स(Drugs Smuggling) बरामद की गई थी और उसके बाद 15 नवंबर को गुजरात एटीएस ने मोरबी के जिंजुडा गांव से 600 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी. जिसके बाद गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने इसे एटीएस की बड़ी कामयाबी करार दिया था. उस वक्त ये जानकारी सामने आई थी कि बता दें, कि पिछले 59 दिनों में ड्रग्स जब्त करने के 59 मामले सामने आए हैं. जिसमें 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 1100 करोड़ रुपये की 5876 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4