संयुक्त अरब अमीरात में दुबई एक्सपो 2020 (Dubai Expo 2020) की शुरुआत हो चुकी है. खास बात रही कि दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन लांच किया गया. वहीं इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पवेलियन के उद्घाटन पर इस ऐतिहासिक बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुबई एक्सपो भारत और यूएई की बढ़ती दोस्ती का प्रतीक है कि आज भारतीय पवेलियन को लांच किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पवेलियन सबसे बड़े पवेलियन में शामिल है.
बता दें कि दुबई एक्सपो में भारत का दमखम देखा जा रहा है क्योंकि भारत का पवेलियन सबसे बड़ा पवेलियन है. इस बार दुबई एक्सपो में 190 से ज्यादा देश शामिल हुए हैं. सभी देशों के अलग-अलग पवेलियन हैं. एक्सपो में पवेलियन का उद्घाटन का मतलब है कि हर देश का पवेलियन अपनी ताकत और क्षमता को दुनिया को दिखाता है.
I call upon all those at the #Expo2020Dubai to visit the India Pavilion for a glimpse of India and to come to our nation to explore the countless avenues of economic and cultural cooperation. #IndiaAtDubaiExpo pic.twitter.com/oRqEzM0fgp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2021
दुबई एक्सपो 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुका है जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा यानि ये एक्सपो 182 दिनों तक चलने वाला है. जानकारी के मुताबिक दुबई एक्सपो में 192 देश हिस्सा ले रहे हैं. 110 हेक्टेयर के एरिया में ये एक्सपो फैला हुआ है. साथ ही इसके गुंबद को बनाने में 550 टन स्टील का प्रयोग किया गया है. दुनिया भर के 46000 संगठन दुबई एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं.
Image Courtesy: PM Narendra Modi Tweet
ये भी पढ़ें: लेह में फहराया गया सबसे बड़ा तिरंगा झंडा, वजन जानकर रह जाएंगे आप हैरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले सात सालों में भारत सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए हैं. साथ ही कहा कि आज हमारा देश अवसरों की भूमि है, चाहे वह कला में हो या फिर वाणिज्य, या फिर उद्योग या शिक्षा का क्षेत्र हो हर जगह भारत में खोज का अवसर, साझेदारी का और प्रगति का अवसर है.
Image Courtesy: PM Narendra Modi Tweet
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पवेलियन के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है जहां हमारा देश सीखने के लिए और सभी के लिए खुला है. साथ ही कहा कि दृष्टिकोण, नवाचार, निवेश के लिए भी खुला है. इसी बात के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को न्योता देते हुए कहा भारत में आपको अधिकतम वृद्धि का भी मौका मिलेगा और पैमाने, महत्वाकांक्षा, परिणामों में वृद्धि मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत आएं और हमारी विकास गाथा का हिस्सा बनें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4